जन्म तो साथ में लिया ही था, जुड़वा भाइयों को मौत भी साथ में ले गई

जन्म तो साथ में लिया ही था, जुड़वा भाइयों को मौत भी साथ में ले गई

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • दीवार ढहने से एक ही परिवार के दो लड़कों की मौत
  • परिवार के छह अन्य व्यक्ति घायल
  • बिहार के औरंगाबाद जिले में हुई दुर्घटना
औरंगाबाद:

दो जुड़वां बच्चों ने जन्म तो साथ में लिया था, सात साल की उम्र में मौत भी उन्हें साथ में ही मिली. यह घटना बिहार के औरंगाबाद जिले में हुई. मकान की दीवार ढहने से दबे इन दोनों जुड़वां भाइयों की मौत हो गई.  

बिहार के औरंगाबाद जिले में आज तड़के एक दीवार के ढह जाने से एक ही परिवार के दो लड़कों की मौत हो गई और उनके माता-पिता एवं चार अन्य लोग घायल हो गए.हसपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि हसपुरा थानांतर्गत अहियापुर गांव में भारी बारिश के कारण लालचंद राम के कच्चे मकान की दीवार के ढह जाने से यह घटना हुई. परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे तभी दीवार ढह गई और सभी लोग उसके नीचे दब गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला.

सभी को हसपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया, जहां चिकित्सकों ने लालचंद राम के सात वर्षीय जुड़वा बेटों को मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि सुभाष कुमार और देव कुमार के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com