विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

40 से अधिक बम विस्फोटों के मास्टरमाइंड टुंडा पर करनाल जेल में कैदियों ने हमला किया

40 से अधिक बम विस्फोटों के मास्टरमाइंड टुंडा पर करनाल जेल में कैदियों ने हमला किया
अब्दुल करीब टुंडा (फाइल फोटोे)
नई दिल्ली: देश में 40 से अधिक बम विस्फोटों के आरोपी सैयद अब्दुल करीम टुंडा पर करनाल जेल में दो कैदियों ने कथित तौर पर हमला किया.  पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद जेल से करनाल जेल लाए गए टुंडा पर दो कैदियों ने कथित तौर पर उस समय हमला कर दिया जब चाय के दौरान किसी मुद्दे पर उनमें विवाद हो गया.

करनाल के पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने कहा, कैदियों ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की भी कोशिश की, लेकिन सतर्क जेल स्टाफ ने उसे बचा लिया. उसे भारी पुलिस सुरक्षा में चिकित्सा जांच के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वह ठीक है. पुलिस ने बताया कि टुंडा पर कथित हमला करने वाले कैदियों की पहचान अमनदीप और जोगिंदर के रूप में हुई है. टुंडा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

करनाल सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बम विशेषज्ञ रहे टुंडा को पानीपत में एक निजी बस में 1997 में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में पानीपत की एक अदालत में पेश किया जाएगा.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करनाल, करनाल जेल, सैयद अब्दुल करीम टुंडा, Syed Abdul Karim Alias Tunda, Karnal Jail, Karnal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com