विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2021

रिपब्लिकन कहलाने का हक खो चुके हैं ट्रंप : राम दास आठवले

आरपीआई नेता ने एक बयान में कहा, ‘‘सत्ता हस्तांतरण से पहले ट्रंप ने जो किया, वह लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है और इसलिए वह रिपब्लिकन कहलाने का हक खो चुके हैं.’’

रिपब्लिकन कहलाने का हक खो चुके हैं ट्रंप : राम दास आठवले
केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (ए) नेता रामदास आठवले (Ramdas Athawale) (फाइल फोटो)
मुंबई:

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा तीन नवंबर को हुए चुनाव के परिणाम में गड़बडी के प्रयासों के तहत अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में की गयी हिंसा के बाद ट्रंप को ‘रिपब्लिकन' कहलाने का हक नहीं है. आठवले ने कहा कि उनके मन में ट्रंप के प्रति बहुत सम्मान था लेकिन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद जिस तरह से ट्रंप ने जनादेश का अपमान किया, उसके बाद उनके मन में निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति सम्मान कम हो गया.

आरपीआई नेता ने एक बयान में कहा, ‘‘सत्ता हस्तांतरण से पहले ट्रंप ने जो किया, वह लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है और इसलिए वह रिपब्लिकन कहलाने का हक खो चुके हैं.'' वैश्विक विषयों पर यदा-कदा टिप्पणी करते रहने वाले केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ट्रंप को हार मान लेनी चाहिए थी और अगले चुनाव के लिए तैयारी करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा करने के बजाय उन्होंने जनादेश का और लोकतंत्र का अपमान किया.''

Video: डोनाल्ड ट्रंप पर तख्तापलट का आरोप, कैपिटल हिल्स हिंसा में 4 की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com