विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2012

यूपी में बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से सात लोगों की मौत

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में तेज गति से आ रहे एक ट्रक के बेकाबू हो जाने से सड़क के किनारे खड़े सात लोग उसकी चपेट में आ गए। सातों की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त घटना सुबह उस समय हुई जब कांच की नगरी फिरोजाबाद में चूड़ी बनाने वाले श्रमिक चौराहे पर एकत्र थे। इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े सात लोगों को रौंद डाला।

सूत्रों ने बताया इस घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया।

घटना के बाद मौजूद भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर बुरी तरह पीटा। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Truck Accident, Accident In UP, ट्रक दुर्घटना, यूपी में दुर्घटना, Road Accident, सड़क दुर्घटना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com