त्रिपुरा नगरपालिका चुनाव में वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह से ही लोगों की भीड़ बूथों पर जुटी थी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. बता दें कि नगर निकाय चुनावों के लिए पूरे राज्य में 770 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.अगरतला के वार्ड संख्या 20 के एक मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ सुबह से ही जमा थी.
त्रिपुरा नगरपालिका चुनाव में वोटिंग शुरू हुई। अगरतला के वार्ड संख्या 20 के एक मतदान केंद्र पर मतदान जारी है। नगर निकाय चुनावों के लिए पूरे राज्य में 770 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं: राज्य चुनाव आयोग। pic.twitter.com/qNlt8ZNnMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2021
त्रिपुरा चुनाव हिंसा मामला: तृणमूल के बाद CPI(M) भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, आज ही होनी है सुनवाई
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि लोग लाइन लगाकर वोट करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं पहले से आए कुछ लोग अपना वोट डालकर घर जा रहे हैं. हर केंद्र पर वोटिंग के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं