विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

नोटबंदी समिति में रहने से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने किया इनकार

नोटबंदी समिति में रहने से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने किया इनकार
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार की फाइल फोटो
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने नोटबंदी के बाद नकदी विहीन लेन-देन के प्रस्ताव पर सुझाव देने के लिए एक समिति में शामिल होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.

सरकार ने मंगलवार रात संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री की सलाह पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को मुझे फोन किया और मुझसे बड़े पैमाने पर नकदी विहीन लेन-देन के उपाय सुझाने के लिए मुख्यमंत्रियों की समिति में शामिल होने का आग्रह किया था. मैंने जेटली को कहा कि मैं समिति में रहने को इच्छुक नहीं हूं.'

उन्होंने कहा कि जेटली कह रहे थे कि विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ मुख्यमंत्री इस प्रस्तावित समिति में रहेंगे, जो देश में नकदी विहीन लेन-देन के लिए डिजिटाइजेशन के बारे में अपने सुझाव देगी.

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेता सरकार ने कहा, 'बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किए बड़े नोटों को अचानक बंद कर देने से विशेषकर गरीबों सहित करोड़ों लोग गंभीर चिंताजनक स्थिति में आ गए हैं.'

सरकार ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह 500 और 1000 रुपये के नोटों को तब तक इस्तेमाल करने की इजाजत दें, जब तक एटीएम नए नोट मुहैया कराने की स्थिति में नहीं आ जाते और छोटे मूल्यवर्ग के नोट देश भर में आसानी से उपलब्ध नहीं हो जाते.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रिपुरा, माणिक सरकार, नोटबंदी, कैशलेस बैंकिंग, Tripura, Manik Sarkar, Note Ban, Cashless Banking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com