विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

त्रिपुरा में दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की मतगणना जारी

त्रिपुरा में दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की मतगणना जारी
प्रतीकात्मक फोटो.
अगरतला: त्रिपुरा की बरजाला और खोवाई विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह शुरू हो गई.

एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा की अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित दोनों सीटों के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ था.

पार्टी में भीतरी फूट के चलते छह जून को कांग्रेस विधायक जितेंद्र सरकार के इस्तीफे के बाद बरजाला सीट और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक समीर देव सरकार के निधन के बाद खोवाई विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी. दोनों विधानसभा सीटों पर पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रिपुरा, उप चुनाव, बरजाला, खोवोई, मतगणना, Tripura, By Elections, Barjala, Khovoi, Counting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com