विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा के बाद तीन तलाक़ बिल (Triple Talaq Bill) राज्यसभा से भी पास हो गया. बिल के समर्थन में 99, जबकि विरोध में 84 वोट पड़े. इससे पहले विपक्ष की बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग भी सदन में गिर गई. राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. दोनों सदनों ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया है. यह एक उन्नतिशील भारत की शुरुआत है. बता दें कि इससे पहले बिल पर चर्चा के लिए चार घंटे का समय तय किया गया था. बिल को लेकर बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया था. राज्यसभा में बिल को पास कराने के लिए मोदी सरकार की राह इस समय आसान होती दिखी थी जब जदयू और एआईएडीएमके के सांसद सदन से वॉकआउट कर गए थे. 

बिल के पक्ष में सरकार की दलील
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि तीन तलाक संबंधी विधेयक मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के मकसद से लाया गया है और उसे किसी राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिये. कानून मंत्री ने राज्यसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 को चर्चा एवं पारित करने के लिए पेश करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक फैसले में इस प्रथा पर रोक लगाने के बावजूद तीन तलाक की प्रथा जारी है. समानता भी सुनिश्चित होगी. वहीं, कांग्रेस सहित अधिकतर विपक्षी दलों के साथ साथ अन्नाद्रमुक, वाईएसआर कांग्रेस ने भी तीन तलाक संबंधी विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए इसे सेलेक्ट कमेटी में भेजे जाने की मांग की थी. विपक्षी दलों के सदस्यों ने इसका मकसद 'मुस्लिम परिवारों को तोड़ना' बताया. 

ट्रिपल तलाक बिल आज राज्यसभा में पास Updates :

बिल पास होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी सांसदों का आभार जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. 
राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि मैं समझता हूं कि इस देश के अंदर किसी भी फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है. उन्होंने कहा कि सिविल लॉ को क्रिमिनल लॉ बनाया गया है. यह एक ऐतिहासिक भूल है.
राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. दोनों सदनों ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया है. यह एक उन्नतिशील भारत की शुरुआत है.
तीन तलाक़ बिल (Triple Talaq Bill) राज्यसभा से पास हो गया. बिल के समर्थन में 99, विरोध में 84 वोट पड़े. 

तीन तलाक पर वोटिंग के लिए राज्यसभा में सांसदों के बीच पर्चे बांटे गए.
तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव गिरा. बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने के पक्ष में 84, जबिक विरोध में 100 वोट पड़े.
तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव गिरा. 
 
तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. 
तीन तलाक पर चल रही चर्चा के बीच कॉंग्रेस के ऑस्कर फर्नांडिस सदन में पहुंचे.
JDU और AIADMK के वॉकआउट से मोदी सरकार की राह हुई आसान. जदयू और एआईएडीएमके के सदन से वॉकआउट के बाद राज्यसभा में सदस्यों की संख्या 213 रह गई. ऐसे में अब बहुमत के लिए 109 वोट चाहिएं.
बीजेडी करेगी तीन तलाक बिल का समर्थन. बीजेडी सांसद प्रसन्ना आचार्य ने राज्यसभा में कहा- हम तीन तलाक बिल का समर्थन करते हैं. बीजेडी ने हमेशा महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है. हमने लोकसभा चुनाव में एक तिहाई महिलाओं को टिकट दिए.
NDTV संवाददाता के अनुसार, तीन तलाक बिल पर मतदान के वक्त राज्यसभा में कांग्रेस के चार सांसद गैर-हाज़िर होंगे, जिनमें ऑस्कर फर्नांडिस शामिल हैं. BJP के अरुण जेटली तथा गुजरात से एक अन्य सांसद भी गैर-हाज़िर लोगों की फेहरिस्त में शामिल हैं. इनके अलावा NCP के शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल तथा समाजवादी पार्टी (SP) के बेनीप्रसाद वर्मा व एक अन्य सांसद भी राज्यसभा में मौजूद नहीं रहेंगे.
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद प्रभात झा: हर पार्टी की अपनी विचारधारा होती है. जदयू ने तीन तलाक बिल को अपने तराजू पर तौला और बहिष्कार करने का निर्णय किया. हमें विश्वास है कि तीन तलाक बिल हम पास करा लेंगे.
जदयू बिहार अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह: तीन तलाक बिल पर सरकार को मुस्लिम समुदाय के साथ बात करनी चाहिए थी. उनकी सहमति लेना जरूरी था. इस मामले पर अभी समाज में और जन जागरण की जरूरत है. सामाजिक जागरूकता कैम्पेन चलाना जरूरी होगा.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 राज्यसभा में पेश किया. प्रसाद ने कहा कि तीन तलाक निषेध विधेयक मानवता, महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता सुनिश्चित करने वाला है.
तीन तलाक बिल LIVE Updates: राज्यसभा से JDU ने किया वॉकआउट, YSR कांग्रेस करेगी विरोध
एनसीपी नेता माजिद मेनन: हम चाहते हैं कि तीन तलाक बिल में दोषी पति को तीन साल की सजा का प्रावधान हटाया जाए. बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजना सही होगा.
सोनल मानसिंह- यह मुस्लिम महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा को लेकर बिल है. इस बिल के जरिए मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी. छोटी-छोटी बातों पर तो हादसे होते रहते हैं. उनको धकेल दिया जाता है. उनको सुरक्षा तो मिले इससे संरक्षण की बात आती है तो सब धड़कते क्यों है. विपक्ष तो विपक्ष है वह तो एतराज करेगा ही लेकिन अगर वह सोचेंगे और समझेंगे कि क्यों किया जा रहा है तो शायद वह भी वोट करेंगे. हर एक पुरुष थोड़े जेल जाएगा. जैसी करनी वैसी भरनी. ऐसी गलती करने से पहले वह सोचेंगे. हर कोई जेल नहीं जाएगा. महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की बात है, जिस प्रावधान को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है, उस पर चर्चा होगी.
हुसैन दलवई- मुझे लगता है यह बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाएगा क्योंकि बीजेपी में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो नहीं चाहते हैं. वह भी अच्छे लोग हैं जो चाहते हैं कि मुस्लिम समाज को इस तरह से बाहर ना किया जाए. साथ में लेकर चला जाए. हम भी ट्रिपल तलाक के विरोध में हैं, हमने इसके खिलाफ आंदोलन किया है लेकिन जिस तरह से पति को जेल भेजे जाने की बात है तो परिवार की कौन देखरेख करेगा. इस पर विपक्ष एकजुट है. यह मुस्लिम महिलाओं के हक की बात नहीं है. उसके पति को आप अंदर डाल दें. उसके बच्चों को कौन संभालेगा. 3 साल अंदर रहेगा तो कौन संभालेगा? जानबूझकर सरकार मुसलमानों को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा वातावरण बना रही है. 
राज्यसभा में तीन तलाक बिल को पेश किया गया. बिल पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय तय किया गया है.
लोकसभा का विपक्ष ने किया बहिष्कार. उन्नाव  मामले पर कांग्रेस ने मांगा गृहमंत्री से जवाब.
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बारे में लोकसभा में कहा, "इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए... CBI जांच करवाई जा रही है, FIR दर्ज की जा चुकी है... सरकार निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है..."
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "भारत की जनता उन्नाव की घटना के चलते शर्मिन्दा महसूस कर रही है, यह सभ्य समाज पर कलंक है, जहां एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया जाता है... एक ट्रक पीड़िता की कार को टक्कर (रायबरेली में) मारता है, और एक गवाह की मौत हो जाती है, पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है..."
BJP सांसद शोभा करंदलाजे ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को खत लिखकर CCD की लापता मालिक वी.जी. सिद्धार्थ को तलाशने में केंद्र सरकार से मदद का आग्रह किया है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया, "ट्रिपल तलाक बिल मंगलवार 12 बजे राज्यसभा में पेश किया जाएगा... हमारे पास 11 बिल आज (मंगलवार को) पारित किए जाने के लिए लम्बित हैं... अब तक 15 बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित किए जा चुके हैं... छह बिलों को सिर्फ लोकसभा में पारित किया गया है, और चार बिल सिर्फ राज्यसभा में पारित किए गए हैं..."
बसपा सांसद सतीश मिश्रा: तीन तलाक बिल पर बसपा का क्या स्टैंड होगा, यह हम सदन में चर्चा के दौरान तय करेंगे.
संजय सिंह: हम मांग करते हैं कि तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए. बिल को अपराध की श्रेणी से बाहर लाना होगा. 
महुआ मोइत्रा: उन्नाव रेप केस शर्मनाक है. भाजपा विधायक जेल में रहकर केस को प्रभावित कर रहा है. योगी सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. भाजपा विधायक के रिश्तेदार पीड़ित परिवार को डरा-धमका रहे हैं. क्या कातिलों की सरकार चल रही है. इस सरकार के पास अब कोई विवेक नहीं बचा है. 
12 बजे राज्यसभा में पेश किया जाएगा तीन तलाक बिल

उन्नाव की घटना पर लोकसभा में हंगामा.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में अमित शाह ने बीजेपी सांसदों को राज्यसभा और लोकसभा में वोटिंग के दौरान मौजूद रहने को कहा. सांसदों के लिए शनिवार-रविवार को लगने वाली वर्कशॉप में भी मौजूद रहने को कहा. शाह ने कहा कि वैसे तो बिल के लिए व्हिप जारी किया जाता है, लेकिन वर्क शॉप के लिए भी व्हिप लागू है. शाह ने कहा किसी भी सांसद को छूट नहीं दी जाएगी.
उन्नाव रेप कांड के विरोध में विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया उनके हाथ में पोस्टर लगे थे कि भारत हम शर्मिंदा हैं.
दिल्ली : बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमित शाह संसद परिसर पहुंचे
राज्यसभा में बीजू जनता दल (BJD) के नेता प्रसन्ना आचार्य ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "BJD राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन करेगी..."
कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com