तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) सोमवार को भी राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश नहीं किया जा सका. सदन में हंगामे के बाद राज्यसभा को 2 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सोमवार सुबह सदन की कार्यवाही की शुरुआत के 15 मिनट बाद ही सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद दो बजे कार्यवाही शुरू हुई और सदन को फिर 2.25 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. फिर तीसरी बार राज्यसभा की कार्यवाही 2 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दल तीन तलाक बिल को प्रवर समिति के पास भेजने की मांग कर रहे हैं. वहीं सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस ने व्हिप जारी करके अपने-अपने सदस्यों से सोमवार को ऊपरी सदन में उपस्थित रहने को कहा है. अन्य दलों ने भी अपने सांसदों से यह विधेयक सदन में पेश करने के दौरान उपस्थित रहने को कहा है.
Triple Talaq Bill Updates:-
- हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 जनवरी तक के लिए स्थगित
- 2.25 बजे तक के लिए फिर स्थगित हुई राज्यसभा
- तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने राज्यसभा में कहा, "सभी विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि ट्रिपल तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजना होगा..."
Derek O Brien, TMC in Rajya Sabha: All Opposition parties unanimously have decided that this bill must be sent to the select committee #TripleTalaqBill pic.twitter.com/OIZqwp8zjO
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू. सदन में हंगामा अभी भी जारी है.
- ट्रिपल तलाक बिल को राज्यसभा में पेश किए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "पार्टी अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुकी है..."
Congress President Rahul Gandhi on #TripleTalaqBill in Rajya Sabha: The party has already made our stand clear pic.twitter.com/Kwl7SH6Pp5
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- ट्रिपल तलाक बिल को राज्यसभा में पेश किए जाने को लेकर बीजू जनता दल (BJD) नेता प्रसन्न आचार्य ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला दिया, हम उससे सहमत हैं... बिल को पारित होना चाहिए, लेकिन बिल में कुछ खामियां हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए... हम बिल को जल्द से जल्द पारित करवाना चाहते हैं, लेकिन सुधार के बाद..."
Prasanna Acharya, BJD on #TripleTalaqBill in RS: Whatever judgement SC has given, we agree with that. The bill should be passed, but there are certain defects in the bill which should be removed. We want that the Bill should be passed as early as possible, but after corrections. pic.twitter.com/wSeOXBd81f
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है, "ट्रिपल तलाक बिल लाकर वे (BJP) हमारे घरों में घुस रहे हैं... इससे हमारा पारिवारिक जीवन बिगड़ेगा, और इसके अलावा आर्थिक रूप से महिलाओं तथा पुरुषों के लिए ज़्यादा समस्याएं सामने आएंगी... मैं खुद भी टूटी हुई शादी से गुज़री हूं, और मेरा मानना है कि महिलाओं को शादी टूट जाने के बाद आर्थिक रूप से सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है... जब हम मुस्लिमों के लिए आरक्षण की बात करते हैं, तब BJP उसे धार्मिक आधार पर खारिज कर देती है, लेकिन जब इस तरह के कानून की बात आती है, वे संसद चले जाते हैं..."
Mehbooba Mufti: I've gone through a broken marriage&I feel that women face biggest challenge economically after her marriage is broken.When we talk about reservations for Muslims,BJP rejects it on religious lines. But when it comes to this kind of law, then they run to Parliament https://t.co/Vydu4DZNsH
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- नए वर्ष के मौके पर राज्यसभा में एक जनवरी को अवकाश रहेगा और इसकी घोषणा सोमवार को सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर की गई. उपसभापति हरिवंश ने सदन में सदस्यों की सहमति से एक जनवरी को अवकाश की घोषणा की. साथ ही उन्होंने सदस्यों से शीतकालीन सत्र के महज पांच कार्यदिवस शेष रहने का हवाला देते हुये सोमवार को सदन की बैठक सुचारु रूप से चलने देने का अनुरोध किया.
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) नेता डी राजा ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर कहा, "बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए... बिल से ट्रिपल तलाक को अपराध बताने का प्रावधान हटाया जाए..."
- ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के मुख्य सचेतक वी. सत्यनन ने NDTV से बातचीत में कहा, "हम मांग करते हैं कि ट्रिपल तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए... मौजूदा बिल का दुरुपयोग किया जा सकता है, क्योंकि इसमें ट्रिपल तलाक को अपराध बनाने की कोशिश की गई है..."
#WinterSession : Rajya Sabha adjourned till 2 pm after uproar by opposition over different issues. pic.twitter.com/mATsfybsZl
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की किसानों के लिए कर्ज़ माफी की योजना को प्रधानमंत्री द्वारा 'सबसे निर्मम चुटकुलों में से एक' बताया जाना 'राजनैतिक लाभ' के लिए देश को गुमराह करना है.
Delhi: Meeting underway in Parliament, chaired by PM Narendra Modi. Party President Amit Shah, Finance Minister Arun Jaitley & Home Minister Rajnath Singh present in the meeting. #TripleTalaqBill pic.twitter.com/5Gtcozj8Wk
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- तीन तलाक बिल को धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीय अखंडता के लिए एक खतरा बताते हुए चंद्र बाबू नायडू ने बीजेपी और मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने अपील की है कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर बीजेपी के मुस्लिम विरोधी रवैये के खिलाफ लड़ना चाहिए
AP CM Chandrababu Naidu: I appeal to them(TDP RS MPs)to obstruct the harassment of Muslims.All opposition parties should fight unitedly against the anti-Muslim attitude of BJP.The govt forcibly imposing #TripleTalaq act is a danger for secularism and national integrity (file pic) pic.twitter.com/KH5uOTuVhf
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- कई विपक्षी दल सोमवार की सुबह विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के चैंबर में मुलाकात करके इस मुद्दे पर सदन की अपनी रणनीति पर चर्चा करते नजर आए.
Meeting of opposition parties underway in Rajya Sabha LoP Ghulam Nabi Azad's chamber in Parliament #WinterSession pic.twitter.com/gyjpmDG8Ea
— ANI (@ANI) December 31, 2018
VIDEO- राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल, सरकार के लिए आसान नहीं राह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं