संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर लगातार हंगामा हुआ. तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री और मंत्रियों को बधाई. 8 दिनों में आपने संसद में सार्थक चर्चाओं के बजाय ईंधन कीमतों में अधिक बढ़ोतरी की है. अब नागरिकों को पता है कि सरकार (विपक्ष नहीं) और उसकी कठपुतलियां राज्यसभा को स्थगित क्यों करते हैं. पिछले आठ दिनों में ये सातवीं बार है, जब तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं. आज पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. बढ़ी हुई कीमतों के साथ दिल्ली में पेट्रोल का आज का रेट 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 91.47 हो गई है. बता दें कि सात दिनों की बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल देश में 4.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इससे पूर्व सोमवार को संसद 'द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022' पेश किया गया. "आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022" ("The Criminal Procedure (Identification) Bill, 2022") में किसी अपराध के मामले में गिरफ्तार और दोषसिद्ध अपराधियों का रिकार्ड रखने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग की अनुमति देने का प्रस्ताव किया गया है.
बता दें कि इस बार कोरोना संकट को देखते हुए बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया गया है. पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 11 फरवरी को खत्म हो गया था. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च को शुरू हुआ है, जो कि 8 अप्रैल को समाप्त होगा.
LIVE Updates:
तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री और मंत्रियों को बधाई. 8 दिनों में आपने संसद में सार्थक चर्चाओं के बजाय ईंधन कीमतों में अधिक बढ़ोतरी की है. अब नागरिकों को पता है कि सरकार (विपक्ष नहीं) और उसकी कठपुतलियां राज्यसभा को स्थगित क्यों करते हैं.
Congratulations Mr Prime Minister and mantris.
- Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 29, 2022
AGAIN! In 8 days, you have had MORE #FuelPriceHike than meaningful discussions in #Parliament
Now citizens know why the government (NOT the Opposition) and its puppets often adjourn Rajya Sabha. https://t.co/olvXFceNvP