विज्ञापन

उपचुनाव में BJP को झटका : बंगाल में TMC, बिहार में RJD, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत; 10 बड़ी बातें

देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पांच सीटों में से एक भी सीट भाजपा के खाते में नहीं आई है.

देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.

नई दिल्ली:

देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पांच सीटों में से एक भी सीट भाजपा के खाते में नहीं आई है. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा ने क़रीब 3 लाख वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को मात दी. पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी TMC को जीत हासिल हुई है. यहां बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी उम्मीदवार को 20 हज़ार 228 वोट से हराया.

कौन-कहां से जीता?

  1. बिहार की बात करें तो बोचहां विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान जीते हैं. उन्होंने BJP की बेबी कुमारी को 36,763 वोट से हराया है. पहली बार चुनाव लड़ने वाले पासवान (33) को 82,547 मत मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुमारी को सिर्फ 45,889 वोट मिले. अमर पासवान के पिता मुसाफिर पासवान का निधन हो जाने के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी. उपचुनाव में जीत के बाद 243 सदस्यीय विधानसभा में राजद के विधायकों की संख्या 76 हो गई.

  2. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर 2020 में मुसाफिर इस सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. वीआईपी करीब एक महीने पहले तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा रही थी.

  3. बोचहां सीट पर जीत के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार के बोचहां के जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बेरोज़गारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है.'

  4. महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जाधव जयश्री ने बीजेपी उम्मीदवार को 18,000 से अधिक वोट से हराया है. कांग्रेस-एमवीए उम्मीदवार जयश्री जाधव को 96,176 वोट मिले, जबकि भाजपा के सत्यजीत कदम को 77,426 वोट मिले. पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में इस विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के दिसंबर 2021 में कोविड-19 के कारण निधन के बाद कराना जरूरी हो गया था

  5. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने पार्टी की जीत को 'प्रगतिशील विचारों की जीत' करार दिया. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी मतदाताओं द्वारा दिए गए निर्णय को स्वीकार करती है. वहीं कांग्रेस नेता एवं राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा, 'कोल्हापुर उत्तर सीट के मतदाताओं ने धार्मिक ध्रुवीकरण पैदा करने के प्रयासों को खारिज कर दिया है. कोल्हापुर ने हमेशा समानता के सिद्धांत का पालन किया है.'

  6. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट से राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस ने जीत ​हासिल की है. कांग्रेस की उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार को 20 हजार से भी अधिक मतों से हरा दिया. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा को 87879 वोट तथा भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल को 67703 मत प्राप्त हुए.

  7. आसनसोल सीट से जीतने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'इसके पहले भी ईवीएम का खेला होता था. इस बार यहां निष्पक्ष चुनाव हुए हैं. भय और पक्षपात के बिना चुनाव हुआ है. ममता बनर्जी की आन बान शान में चार चांद लगाने के लिए हुआ है. ये जीत टीएमसी की है, ममता जी की है और सबसे बड़ी जीत आसनसोल की है. 

  8. वहीं,  शत्रुघ्न सिन्हा से हारने के बाद भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'कमी तो रह गई है वरना यह परिणाम नहीं होते. इस पहचान करके आने वाले दिनों में और अच्छे से काम किया जाएगा. हम यह नहीं बोलेंगे कि कुछ गड़बड़ हुई है. केंद्रीय सुरक्षाबलों ने बहुत अच्छा काम किया. हम उन्हें सैल्यूट करते हैं. यह जनादेश आम जनता का है. हम इसे कबूल करते हैं और आने वाले दिनों में और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे.'

  9. बालीगंज विधानसभा सीट से जीतने वाले बाबुल सुप्रियो का कहना है, 'मैं वफादार सैनिक हूं, जिस पार्टी में रहता हूं उसके लिए जान देता हूं. अगर मैं भाजपा के लिए पहले 2 गोल किए तो अब टीएमसी के लिए 10 गोल करूंगा. 20 हजार से ज्यादा वोट से जीतने का श्रेय मैं ममता दीदी को देता हूं. भाजपा का जो गुरूर है बंगाली को छोटा दिखाने का उस पर यह बहुत बड़ा तमाचा है.'

  10. जीत की आधिकारिक घोषणा से पहले ही तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर मतादाताओं का धन्यवाद किया. ममता ने ट्वीट कर कहा, 'आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा के मतदाताओं का बहुत शुक्रिया. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को इतना निर्णायक समर्थन दिया. हम मानते हैं कि जनता ने नव वर्ष पर हमारे मां-माटी-मानुष के संगठन को सौगात दी है. हम में फिर से विश्वास जताने के लिए मतदाताओं को सलाम.'
     

इसे भी पढ़ें : 'मैं उनका चेहरा देखना चाहता हूं, जो...' : उपचुनाव में TMC की जीत के बाद बाबुल सुप्रियो का BJP पर तंज 

महाराष्ट्र उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार ने कोल्हापुर उत्तर सीट पर जीत हासिल की

बोचहां सीट पर आरजेडी ने फहराई विजयी पताका, जानें किस वजह से बीजेपी को मिली शिकस्त

इसे भी देखें: आसनसोल सीट पर बिहारी बाबू या अग्निमित्रा पॉल? लोकसभा उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com