विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2018

पश्चिम बंगाल के महेशतला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत

तृणमूल कांग्रेस के दुलाल दास ने बीजेपी के सुजीत कुमार घोष को 62,827 मतों से हराया, कांग्रेस समर्थित वाम मोर्चा के उम्मीदवार प्रभात चौधरी तीसरे स्थान पर रहे

पश्चिम बंगाल के महेशतला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेत्री ममता बनर्जी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की महेशतला विधानसभा सीट के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के दुलाल दास ने बीजेपी के सुजीत कुमार घोष को 62,827 मतों से हरा दिया.

पश्चिम बंगाल के महेशतला विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर दिया. निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. तृणमूल के उम्मीदवार दुलाल दास ने बीजेपी के सुजीत घोष को 62827 वोटों से पराजित किया. वाम मोर्चे के प्रत्याशी प्रभात चौधरी तीसरे स्थान पर रहे. चौधरी को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था.

VIDEO : अब ममता की नजर दिल्ली की गद्दी पर

तृणमूल कांग्रेस की विधायक कस्तूरी दास के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया गया. तृणमूल ने विधायक के पति दुलाल दास को चुनाव मैदान में उतारा था. इस सीट पर उपचुनाव 28 मई कराया गया था.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com