विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

विजय दिवस : पीएम और रक्षामंत्री ने करगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि; सुदर्शन पटनायक ने ऐसे किया नमन!

विजय दिवस : पीएम और रक्षामंत्री ने करगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि; सुदर्शन पटनायक ने ऐसे किया नमन!
नई दिल्ली: आज देश करगिल विजय दिवस मना रहा है। 17 साल पहले आज ही के दिन पाक घुसपैठियों को भारतीय सर ज़मी से खदेड़ा गया था। देश आज वीर जवानों को याद कर रहा है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने आज अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को नमन करते हुए आज कहा कि वर्ष 1999 में राजग सरकार की ओर से दिखाई गई दृढ़ता ने करगिल में एक निर्णायक जीत सुनिश्चित की थी।
 

वहीं, रेत पर कलाकारी करने के लिए मशहूर सुदर्शन पटनायक ने अपने अंदाज में शहीदों को सैल्यूट किया। उन्होंने ट्वीट के जरिए यह तस्वीर शेयर की :
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करगिल, विजय दिवस, मनोहर पर्रिकर, नरेंद्र मोदी, Kargil, Vijay Diwas, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com