विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

हरियाणा पुलिस के रवैये से आहत हूं, अपनी गिरफ्तारी पर NDTV से बोले कीकू शारदा

हरियाणा पुलिस के रवैये से आहत हूं, अपनी गिरफ्तारी पर NDTV से बोले कीकू शारदा
मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: डेरा प्रमुख की नकल उतारने के आरोप में एक दिन पहले ही गिरफ्तार और फिर रिहा किए गए मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा ने कहा कि इस प्रकरण से मैं बेहद आहत और दुखी हूं।

कॉमेडी नाइट्स में काम करने वाले 40 वर्षीय अभिनेता को डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की नकल उतारने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

एनडीटीवी से बात करते हुए कीकू ने कहा, 'मैं हरियाणा पुलिस के रवैये को देखकर सदमे में हूं। मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।'

उन्‍होंने आरोप लगाया कि उन्‍हें बिना किसी समन या नोटिस के उठा लिया गया और जेल में डाल दिया गया।

देशभर में विरोध के बीच, कीकू शारदा को बुधवार को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया और जब डेरा प्रमुख ने शारदा को माफ करने की बात कही तो उन्‍हें रिहा भी कर दिया गया। लेकिन रात 10 बजे के करीब उन्‍हें पुलिस फिर उठा ले गई और पूछताछ के बाद गुरुवार सुबह उन्‍हें रिहा किया गया।

कीकू ने मजाकिया लहजे में कहा कि भगवान का शुक्र है कि उन्‍हें जेल में 14 दिन नहीं बिताने पड़े।' हालांकि साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा, 'कोर्ट में जैसी भीड़ थी, उसे देखकर तो यही कहूंगा कि बाहर से ज्‍यादा सुरक्षित तो मैं जेल में ही था।'

27 दिसंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में कीकू ने डेरा प्रमुख की नकल उतारी थी। हालांकि उन्‍होंने इसके लिए यह कहते हुए माफी मांग ली कि यह केवल दर्शकों के मनोरंजन के लिए था और उन्‍होनें बस स्क्रिप्‍ट देखकर ऐक्टिंग की थी।

शारदा ने कहा, अगली बार में सावधान रहूंगा और ज्‍यादा रिसर्च करूंगा। काश कि हर शख्‍स खुद पर हंस सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com