विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

पुरानी दिल्ली में चलेगी ट्राम, शाहजहांनाबाद रीडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन करेगा विकास

पुरानी दिल्ली में चलेगी ट्राम, शाहजहांनाबाद रीडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन करेगा विकास
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने लाल किला, जामा मस्जिद, दिगंबर जैन मंदिर, शीशगंज गुरुद्वारा, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसे पुरानी दिल्ली के अनेक स्थानों को जोड़ने के लिए ट्राम चलाने का फैसला लिया है। शाहजहांनाबाद रीडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के जरिए इस क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए जाएंगे।

इस संबंध में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सुबह चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा, दिल्ली सरकार के शहरी विकास सचिव चेतन वी सांघी और कुछ अन्य अधिकारियों के साथ जामा मस्जिद, चांदनी चौक, शीशगंज गुरुद्वारा, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, फतेहपुरी मस्जिद आदि स्थानों का दौरा किया।

दिल्ली सरकार के मुताबिक शाहजहांनाबाद रीडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को एनडीएमसी और दिल्ली कैंट की तरह एक अलग बॉडी बना दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार की योजना कॉरपोरेशन को एनफोर्समेंट पावर देने की भी है।

इस बारे में मनीष सिसोदिया ने कहा कि शाहजहांनाबाद रीडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के पास अपनी योजनाएं लागू करने के लिए पर्याप्त शक्तियां होना भी जरूरी है, इसलिए सरकार कॉर्पोरेशन को एनफोर्समेंट पावर देगी।

उन्होंने कहा कि इस कॉर्पोरेशन के गठन के बाद अब तक कोई काम नहीं हुआ है। कॉर्पोरेशन में केवल प्लानिंग पर प्लानिंग की गई है और अधिकारियों को वेतन दिया गया है।

मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि शाहजहांनाबाद क्षेत्र की अपनी एक संस्कृति है। यहां लाल किला, जामा मस्जिद, दिगंबर जैन मंदिर, शीशगंज गुरुद्वारा, टाउन हाल जैसी ऐतिहासिक धरोहरें हैं। यहां गालिब हैं, अनेक पुरानी हवेलियां हैं। इस पूरे क्षेत्र में तमाम तरह की संस्कृतियां पनपी हैं। इन संस्कृतियों को कैसे उभारा जाए, यह एक चुनौतीपूर्ण काम है। सरकार इस चुनौती को स्वीकार कर चुकी है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दिनों कॉर्पोरेशन की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में पता चला कि अब तक की सारी योजनाएं केवल बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने तक सीमित हैं, जबकि यहां गंदगी के ढेर हैं, बहुत भीड़भाड़ है, लोग कई-कई घंटे  ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझते हैं। इन समस्याओं का समाधान सबसे पहले खोजने की जरूरत है।

सिसोदिया ने कहा कि हमें न केवल यहां बुनियादी सुविधाएं विकसित करनी हैं बल्कि यहां की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को भी सहेजना है, ताकि देश और दुनिया से आने वाले लोग यहां की समृद्ध संस्कृति से रूबरू हो सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, शाहजहांनाबाद रीडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, मनीष सिसोदिया, उप मुख्यमंत्री, ट्राम, पुरानी दिल्ली, Delhi Government, Shahjahanabad Redevelopment Corporation, Manish Sisodia, Deputy Chief Minister, Tram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com