बेहोश होकर केबिन में गिर गया ट्रेन का ड्राइवर, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

पश्चिम बंगाल में एक चलती हुई ईएमयू लोकल ट्रेन के ड्राइवर की तबीयत अचानक खराब हो गई.

बेहोश होकर केबिन में गिर गया ट्रेन का ड्राइवर, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

प्रतीकात्मक चित्र

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्द्धमान जिले के दैहात स्टेशन के पास एक चलती हुई ईएमयू लोकल ट्रेन के ड्राइवर की तबीयत अचानक खराब हो गई. ड्राइवर को बेचैनी हुई और वह अपने केबिन में गिर गया. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता आरएन महापात्र ने कहा कि हालांकि मोटरमैन को जब अपनी तबीयत सही नहीं लगी तो उसने ट्रेन को तत्काल रोक दिया, जिससे यात्री बच गए.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में टला बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आईं 3 ट्रेनें

उन्होंने बताया कि हावड़ा-कटवा लोकल के चालक आई. हलधर को जब तबीयत सही नहीं लगी तो उसने सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर दैहात स्टेशन के निकलते ही ट्रेन को रोक दिया. बाद में ट्रेन के गार्ड और कुछ यात्रियों की मदद से ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया.

VIDEO : पानी में डूबी पटरी पर दौड़ी ट्रेन
महापात्र ने बताया कि बाद में ट्रेन नए ड्राइवर और गार्ड के साथ आगे रवाना हुई. घटना की वजह से दो ईएमयू लोकल ट्रेनें देरी से चलीं. (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com