हाथरस:
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को एक ट्रेन और जीप की टक्कर में 15 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया है कि यह घटना सुबह सात बजे के करीब उस समय हुई, जब सवारियों से भरी एक जीप को मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय मथुरा-कासगंज पैसेन्जर ने मेढू रेलवे स्टेशन के पास टक्कर मार दी। घटना में 15 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या का पता नहीं चल सका है, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया है कि यह घटना सुबह सात बजे के करीब उस समय हुई, जब सवारियों से भरी एक जीप को मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय मथुरा-कासगंज पैसेन्जर ने मेढू रेलवे स्टेशन के पास टक्कर मार दी। घटना में 15 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या का पता नहीं चल सका है, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं