पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा, कोई हताहत नहीं

दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता संजोय घोष ने बताया कि यह हादसा हावड़ा स्टेशन से करीब 80 किलोमीटर दूर हावड़ा-पांसकुड़ा रेलखंड पर हुआ.

पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा, कोई हताहत नहीं

प्रतीकात्मक फोटो.

कोलकाता:

दक्षिण पूर्व रेलवे के हौर स्टेशन के निकट एक ईएमयू ने खड़ी एक ट्रेन को टक्कर मार दी. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता संजोय घोष ने बताया कि यह हादसा हावड़ा स्टेशन से करीब 80 किलोमीटर दूर हावड़ा-पांसकुड़ा रेलखंड पर हुआ.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में टला बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आईं 3 ट्रेन; महज 100 मीटर थी दूरी

घोष ने बताया कि कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि ईएमयू बहुत धीमी रफ्तार से चल रही थी. साथ ही ईएमयू रुकने से बस पहले उसने वहां खड़ी ट्रेन को टक्कर मारी. रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि दोनों गाड़ियों में से किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. 

VIDEO:  रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते तीन लड़कों को ट्रेन ने रौंदा

घोष ने बताया कि नियमत: उसे ट्रेन से 75 मीटर दूर रुकना था, लेकिन बालीचक लोक मेदिनीपुर लोकल को टक्कर मारने के बाद रुकी. उन्होंने बताया कि बालीचक लोकल के ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है और एक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com