तीनों नए कृषि कानून (Farm Law 2020) के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade Today) के चलते गाजियाबाद से दिल्ली में एंट्री (Ghaziabad to Delhi) करने वाले सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. किसी भी बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा आनंद विहार, सूर्य नगर, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस के अनुसार वजीराबाद रोड, ISBT रोड, GT रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, NH-24, रोड नंबर 57 और नोएडा लिंक रोड पर भारी जाम है, इन रास्तों के इस्तेमाल बचें.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 26, 2021
Traffic is very heavy on Wazirabad road, ISBT road, GT road, Pushta road, Vikas marg, NH-24, Road no. 57, Noida link road. Please avoid these roads.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी करते हुए कहा कि जीटीके रोड, आउटर रिंग रोड, बादली रोड, केएन काटजू मार्ग, मधुबन चौक, कंझावाला रोज, पल्ला रोड, नरेला और DSIDC नरेला रोड पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है, अति आवश्यक होने पर ही इन रास्तों का इस्तेमाल करें.
Read Also: दिल्ली में किसानों के एक समूह की ट्रैक्टर रैली के तय मार्ग से हटकर निकलने की योजना
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 26, 2021
Traffic is very heavy on GTK road, Outer ring road, Badli road, KN Katzu Marg, Madhuban chowk, Kanjhawala road, Palla road, Narela & DSIDC Narela roads. Please avoid these roads.
बता दें कि किसान पिछले 2 महीनों से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद किसान संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं