दार्जिलिंग (गुवाहाटी):
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में मंगलवार को प्रसिद्ध टॉय ट्रेन के इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर जाने से ड्राइवर समेत कम से कम पांच लोग घायल हो गए.
दार्जिलिंग जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) की ट्रेन पटरी से उतर गई और ड्राइवर समेत पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए. उन्हें कुर्सियांग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले खबर आई थी कि 10 लोग घायल हो गए.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने गुवाहाटी में बताया कि यह हादसा अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर कुर्सियांग और महानदी के बीच हुआ. डीएचआर टॉय ट्रेन दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी जा रही थी.
डीएचआर निदेशक टी भूटिया ने दार्जिलिंग में बताया कि पागलाझोरा के समीप एक मोड़ से गुजरते समय डीजल इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर गए. यात्री कुर्सियांग से सड़क मार्ग से उनके गंतव्य को भेजे गए. कुर्सियांग दार्जिलिंग से करीब 32 किलोमीटर दूर है.
उन्होंने बताया कि रेल इंजीनियर घटना के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. एक अन्य रेल अधिकारी के अनुसार पहाड़ी पर भारी बारिश हादसे की वजह हो सकती है. डीएचआर टॉय ट्रेन एक यूनेस्को विश्व धरोहर है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दार्जिलिंग जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) की ट्रेन पटरी से उतर गई और ड्राइवर समेत पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए. उन्हें कुर्सियांग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले खबर आई थी कि 10 लोग घायल हो गए.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने गुवाहाटी में बताया कि यह हादसा अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर कुर्सियांग और महानदी के बीच हुआ. डीएचआर टॉय ट्रेन दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी जा रही थी.
डीएचआर निदेशक टी भूटिया ने दार्जिलिंग में बताया कि पागलाझोरा के समीप एक मोड़ से गुजरते समय डीजल इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर गए. यात्री कुर्सियांग से सड़क मार्ग से उनके गंतव्य को भेजे गए. कुर्सियांग दार्जिलिंग से करीब 32 किलोमीटर दूर है.
उन्होंने बताया कि रेल इंजीनियर घटना के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. एक अन्य रेल अधिकारी के अनुसार पहाड़ी पर भारी बारिश हादसे की वजह हो सकती है. डीएचआर टॉय ट्रेन एक यूनेस्को विश्व धरोहर है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल, दार्जिलिंग, टॉय ट्रेन, टॉय ट्रेन हादसा, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, गुवाहाटी, West Bengal, Darjeeling, Darjeeling Toy Train, Darjeeling Himalayan Railway, Guwahati