विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2015

पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, आवभगत से अभिभूत हूं

पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, आवभगत से अभिभूत हूं
नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के अचानक यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जिस तरह से हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया और उन्हें छोड़ने आए, उससे वह अभिभूत हो गए। (पढ़ें- जब लाहौर में मिले पीएम मोदी और नवाज) नई दिल्ली लौटने के बाद एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं लाहौर हवाई अड्डे पर पहुंचने और वहां से रवाना होने के दौरान नवाज शरीफ साहब की आवभगत से अभिभूत हूं।' उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठतम नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति शरीफ की अपनाइयत को भी बहुत भावपूर्ण बताया। पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'उन्होंने (शरीफ ने) अटल जी के साथ अपने संवाद को याद किया और अटलजी तक उनकी शुभकामनाएं पहुंचाने को कहा।' काबुल से नई दिल्ली लौटने के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने लाहौर में कुछ देर रुककर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ के घर में उन्होंने शरीफ परिवार के साथ अच्छी शाम गुजारी। उन्होंने कहा, 'नवाज शरीफ साहब के जन्मदिन और उनकी नवासी की शादी ने इसे दोहरी खुशी का मौका बना दिया।'  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, नवाज शरीफ, भारत-पाक संबंध, पीएम मोदी की पाक यात्रा, पाकिस्तान, Prime Minister Narendra Modi, PM Modi, Nawaz Sharif, India Pakistan Relations, PM Modi Pakistan Visit