विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2020

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 92 हजार के पार, अब तक 2864 की जा चुकी है जान

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 92,175 पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2373 नए मामले सामने आए हैं और 61 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 92 हजार के पार, अब तक 2864 की जा चुकी है जान
Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 92 हजार के पार पहुंचा.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश में कोरना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख पार कर गया है और अब तक 17 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में भी कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 92,175 पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2373 नए मामले सामने आए हैं और 61 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 2864 हो गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3015 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 63,007 मरीज ठीक हो चुके हैं.  

उधर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने NDTV से बात की. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उन्होंने दिल्ली में जुलाई तक 5.5 लाख कोरोना मामले होने की बात किस आधार पर की थी. सिसोदिया ने कहा कि ये आंकड़े उस वक़्त की स्थिति और भारत सरकार के पोर्टल से लिया गया था.

उन्होंने बताया कि लोगों को सतर्क करने के लिए उन्होंने इसे जनता से साझा किया था. सिसोदिया ने यह गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर कही जिसमें उन्होंने कहा था कि सिसोदिया के बयान से लोगों में डर पैदा हो गया था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com