विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

पीएम मोदी ने की कश्मीर में अमन की अपील : पढ़ें बीते 24 घंटों की दस बड़ी खबरें संक्षेप में...

पीएम मोदी ने की कश्मीर में अमन की अपील : पढ़ें बीते 24 घंटों की दस बड़ी खबरें संक्षेप में...
कश्मीर में जारी हिंसा के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई
नई दिल्ली: दिन भर की भाग-दौड़ में अगर आप देश-दुनिया की अहम खबरें नहीं पढ़ पाए हैं, तो यहां संक्षेप में पढ़ें मंगलवार की ये दस बड़ी खबरें...

नजमा हेपतुल्ला ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा
अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। नजमा केंद्रीय कैबिनेट में 75 साल पार कर चुके मंत्रियों में शामिल थीं। मुख्तार अब्बास नकवी को प्रमोशन देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।

राज बब्बर को यूपी में कांग्रेस की कमान
कांग्रेस ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहम घोषणा करते हुए राज बब्बर को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है। कांग्रेस के इस ऐलान के साथ ही पिछले कई महीनों के सस्पेंस से पर्दा उठ गया है।

यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बनाई टीम
उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे राजबीर सिंह को उपाध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को महासचिव बनाया गया है।

पीएम मोदी ने की कश्मीर में अमन की अपील
कश्मीर घाटी में चौथे दिन जारी हिंसा और आगजनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम मीटिंग हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों के द्वारा किसी आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही पूरी ऐहतियात बरती जाए, ताकि घाटी में किसी और शख्स जान न जाए। पीएम मोदी ने शांति की अपील भी की।

कश्मीर मुद्दा : भारत के खिलाफ दुनिया के 5 शक्तिशाली देशों की 'शरण' में पाकिस्तान
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के पांच स्थायी सदस्य देशों से कहा कि वे कश्मीर में तनावपूर्ण हालात का संज्ञान लें और भारत से अपील करें कि वह हिंसा प्रभावित घाटी में लोगों के 'मानवाधिकारों का सम्मान' करे।

नई शिक्षा नीति को लेकर जावड़ेकर ने की RSS संग पहली बैठक
मानव संसाधन विकास मंत्री बनने के हफ्ते भर के भीतर ही मंगलवार को प्रकाश जावड़ेकर ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा के लिये दिल्ली में आरएसएस के विचारकों से मीटिंग की। इस मीटिंग में आरएसएस ने शिक्षा में नैतिक मूल्यों और भारतीयता पर ज़ोर देने के साथ संस्कारी विचार की बात कही।

दक्षिण चीन सागर पर चीन का हक नहीं : UN पंचाट
दक्षिण चीन सागर में चीन के अधिकार वाले क्षेत्र को फिलीपिन्स द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र समर्थित पंचाट ने मंगलवार को अपने फैसले में साफ कहा कि चीन का इस सागर पर किसी तरह का 'कोई ऐतिहासिक अधिकार' नहीं है।

पाकिस्तान में रातोंरात लगे बैनरों में उड़ी सरकार की नींद
पाकिस्तान में एक राजनीतिक दल ने कई शहरों में बैनर लगाए हैं, जिसमें सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से 'मार्शल कानून' लागू करने और तकनीकविदों (टेक्नोक्रैट्स) की सरकार बनाने को कहा गया है। विश्लेषकों का कहना है कि इस पहल से कुछ खिचड़ी पकने के विचार को बल मिलता है।

22 माह के उच्च स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई
औद्योगिक उत्पादन में मई में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार का हल्का संकेत देता है। हालांकि, खुदरा मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 5.77 प्रतिशत हो गई, जो 22 महीने का उच्च स्तर है।

लंदन में एक्स्ट्रा से रियो में हॉकी टीम की कप्तानी तक का श्रीजेश का सफर
केरल के गोलकीपर कप्तान पीआर श्रीजेश 2012 ओलिंपिक के दौरान एक एक्स्ट्रा गोलकीपर के तौर पर इस्तेमाल किए गए थे। अब वह टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर रियो में भारतीय हॉकी टीम की नुमाइंदगी करेंगे। कप्तान चुने जाने के बाद उन्होंने NDTV संवाददाता विमल मोहन से खास बात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बड़ी खबर, खबर संक्षेप में, नजमा हेपतुल्ला, कश्मीर हिंसा, पीएम मोदी, पाकिस्तान, चीन, संयुक्त राष्ट्र, यूपी चुनाव, Badi Khabar, News In Short, Narendra Modi, Jammu Kashmir, UP Polls