विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2019

TOP 5 NEWS: गठबंधन टूटने पर बोले अखिलेश - मेरा प्रयोग फेल हुआ और विश्वकप में भारत ने दक्षिण-अफ्रीका को दिए शुरुआती झटके

बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  और तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में गंदी बदबूदार हिंसा में लिप्त राजनीति करने वाले और पुराने जमाने के वो लोग हैं, जिन्होंने 'जय श्री राम' का राजनीतिकरण किया, उनसे कहूंगा कि आपके ख्यालों में अगर राम हैं, तो कुछ अच्छा होगा, आपके गुस्से में भी अगर राम हैं तो कुछ अच्छा ही होगा.'

TOP 5 NEWS: गठबंधन टूटने पर बोले अखिलेश - मेरा प्रयोग फेल हुआ और विश्वकप में भारत ने दक्षिण-अफ्रीका को दिए शुरुआती झटके
मायावती के गठबंधन तोड़ने के फैसले पर अखिलेश यादव ने कही यह बात
नई दिल्ली:

यूपी में हुए लोकसभा चुनावों के लिए किया गया सपा और बसपा का गठबंधन सफल नहीं हुआ. इस वजह से बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) से दूरी बना ली और गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया. अब अखिलेश ने इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'यह एक प्रयोग था जो फेल हुआ और इसने हमारी कमजोरियों को उजागर किया.' वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  और तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में गंदी बदबूदार हिंसा में लिप्त राजनीति करने वाले और पुराने जमाने के वो लोग हैं, जिन्होंने 'जय श्री राम' का राजनीतिकरण किया, उनसे कहूंगा कि आपके ख्यालों में अगर राम हैं, तो कुछ अच्छा होगा, आपके गुस्से में भी अगर राम हैं तो कुछ अच्छा ही होगा.' उधर, पश्चिम बंगाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं पर हमलों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या का है. पश्चिम बंगाल में डम डम नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 6 के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कुंडू की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. वहीं, नीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल नीट परीक्षा में 7,97,042 स्टूडेंट्स को सफलता मिली हैं. नीट के उम्मीदवार अपना रिजल्ट (NEET Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देख सकते हैं. NEET 2019 रिजल्‍ट में उम्‍मीदवार अपना नाम, रोल नंबर, श्रेणी के अनुसार पर्सेटाइल और स्‍कोर, विषय के अनुसार स्‍कोर, कुल अंक और ऑल इंडिया रैंक (AIR) देख सकते हैं.उधर, भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आईसीसी वर्ल्‍डकप-2019 (World Cup 2019) में अपने अभियान का आगाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (South Africa vs India) कर रही है. टीम इंडिया (Team India) का जहां यह पहला मैच है, वहीं दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दो मैच खेल चुकी है. पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसे पटका था. विश्वकप के अपने पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए हैं.


1. गठबंधन टूटने पर बोले अखिलेश यादव- मैं विज्ञान का छात्र रहा हूं और यह एक प्रयोग था जो फेल हुआ

e08rbdl8

यूपी में हुए लोकसभा चुनावों के लिए किया गया सपा और बसपा का गठबंधन सफल नहीं हुआ. इस वजह से बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) से दूरी बना ली और गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया. अब अखिलेश ने इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'यह एक प्रयोग था जो फेल हुआ और इसने हमारी कमजोरियों को उजागर किया.' उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए वह अपनी पार्टी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. अखिलेश ने कहा, 'मैं विज्ञान का छात्र रहा हूं, वहां प्रयोग होते हैं और कई बार प्रयोग फेल हो जाते हैं लेकिन आप तब यह महसूस करते हैं कि कमी कहां थी. लेकिन मैं आज भी कहूंगा, जो मैंने गठबंधन करते समय भी कहा था, मायावती जी का सम्मान मेरा सम्मान है.'

2. बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी पर किया पलटवार, कहा- उनकी एक्सपायरी डेट अब पास में है

r9ppm6qg

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  और तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में गंदी बदबूदार हिंसा में लिप्त राजनीति करने वाले और पुराने जमाने के वो लोग हैं, जिन्होंने 'जय श्री राम' का राजनीतिकरण किया, उनसे कहूंगा कि आपके ख्यालों में अगर राम हैं, तो कुछ अच्छा होगा, आपके गुस्से में भी अगर राम हैं तो कुछ अच्छा ही होगा.' उन्होंने कहा, 'अभी ममता बनर्जी की पागल करने वाली स्पीच सुनी. वह बीजेपी पर चिल्लाकर धमकी दे रही थीं. मैं इतना कह सकता हूं कि उनकी एक्सपायरी डेट अब पास में है और इंशाअल्लाह बंगाल के लोग उनकी टीएमसी को जल्द से जल्द बंगाल की खाड़ी से दूर फेंक देंगे.' 

3. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

n6hon6bg

पश्चिम बंगाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं पर हमलों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या का है. पश्चिम बंगाल में डम डम नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 6 के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कुंडू की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. उन पर मंगलवार शाम 7.30 बजे हमला हुआ. तीन बाइक सवार लोगों ने हमला किया था. यह क्षेत्र तिमता पुलिस स्टेशन के दायरे में आता है. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. बता दें कि पश्चिम बंगाल इस समय अपनी राजनीति की वजह से चर्चा में है. बीजेपी और तृणमूल के बीच लगातार खींचतान मची हुई है. जय श्री राम और जय महाकाली के नारों के बीच दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में एक तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता की हत्या से सियासी माहौल खराब हो सकता है.


4. NEET 2019 Result Live Updates: जारी हुआ नीट का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

0l9l7ns

नीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल नीट परीक्षा में 7,97,042 स्टूडेंट्स को सफलता मिली हैं. नीट के उम्मीदवार अपना रिजल्ट (NEET Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देख सकते हैं. NEET 2019 रिजल्‍ट में उम्‍मीदवार अपना नाम, रोल नंबर, श्रेणी के अनुसार पर्सेटाइल और स्‍कोर, विषय के अनुसार स्‍कोर, कुल अंक और ऑल इंडिया रैंक (AIR) देख सकते हैं. उम्‍मीदवार NTA NEET की ऑफिशियल वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट (NTA NEET 2019 Result) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा. स्टूडेंट्स को एसएमएस या ईमेल द्वारा रिजल्ट (NTA NEET Result 2019) नहीं भेजा जाएगा. इस साल नीट की परीक्षा के लिए देशभर से करीब 15,19,375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. NTA ने हाल ही में NEET 2019 आंसर की भी जारी की है और उम्‍मीदवारों को ऑब्‍जेक्‍शन रेज करने के लिए 1 जून तक का समय दिया गया था. 

5. South Africa vs India Live Cricket Score, World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका को लगे शुरुआती झटके

uv9bntfg

भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आईसीसी वर्ल्‍डकप-2019 (World Cup 2019) में अपने अभियान का आगाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (South Africa vs India) कर रही है. टीम इंडिया (Team India) का जहां यह पहला मैच है, वहीं दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दो मैच खेल चुकी है. पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसे पटका था. दक्षिण अफ्रीका (South Africa)के लिए अपनी संभावनाओं को बनाए रखने और टीम का मनोबल ऊंचा रखने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है.  दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्‍डकप इतिहास को देखते हुए उसे 'चोकर्स' कहा जाता है, और अभी तक टीम इस तमगे से पीछा छुड़ाती नहीं दिख रही है. इंग्लैंड के खिलाफ हार समझ में आती है लेकिन बांग्लादेश के सामने नतमस्तक होना उसकी ख्याति के खिलाफ ही गया है. उसकी परेशानियां कम भी नहीं हो रही हैं. उसके मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे जबकि लुंगी नगिदी इंजुरी के कारण भारत (Indian Team)के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे. उन्हें द ओवल में खेले गए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो गई थी. मैच में बारिश आज फिर व्यवधान पैदा कर सकती है. मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो गई है. 8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर दो विकेट खोकर 31 रन है. हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक आउट हो गए हैं.  फॉफ डु प्‍लेसिस 11 और वान डेर दुसान 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
TOP 5 NEWS: गठबंधन टूटने पर बोले अखिलेश - मेरा प्रयोग फेल हुआ और विश्वकप में भारत ने दक्षिण-अफ्रीका को दिए शुरुआती झटके
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com