राज्यसभा में सोमवार को तीन तलाक संबंधी विधेयक को कांग्रेस ने संयुक्त प्रवर समिति में भेजने की मांग करते हुए कहा कि इससे बहुत सारे लोगों का जीवन प्रभावित होगा. हालांकि सरकार की ओर से कहा गया कि मुस्लिम महिलाओं के अधिकार से जुड़े इस विधेयक को विपक्ष जानबूझ कर लटकाना चाहता है. वहीं, भारतीय सेना (Indian Army) की चौकी पर हमला करने के लिए रविवार को LoC में घुस रही पाकिस्तान (Pakistan) कीबॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. सिख विरोधी दंगों (1984 Anti Sikh Riots) से जुड़े एक मामले में उम्र कैद की सजा पाने वाले कांग्रेस (Congress) के पूर्व नेता सज्जन कुमार (Sajjan Kumar) ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दूसरी तरफ, भविष्य निधि खाता धारकों के लिए नए साल में अच्छी खबर मिल सकती है. कर्मचारियों के रिटायरमेंट फंड का इंतजाम करने वाली कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) नये साल में अपने अंशधारकों को अपने फंड से शेयर बाजार में किए जाने वाले निवेश को बढ़ाने या घटाने का विकल्प दे सकता है. वहीं 'बिग बॉस 12' की बात करें तो खिताब दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने जीत लिया है, जबकि श्रीसंत (Sreesanth) दूसरे नंबर पर रहे.
राज्यसभा में सोमवार को तीन तलाक संबंधी विधेयक को कांग्रेस ने संयुक्त प्रवर समिति में भेजने की मांग करते हुए कहा कि इससे बहुत सारे लोगों का जीवन प्रभावित होगा.
बीएटी का यह दस्ता जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौगाम सेक्टर में रविवार तड़के भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. घुसपैठिए घने जंगल से होकर सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
3 - सिख विरोधी दंगे: सज्जन कुमार ने किया सरेंडर, कोर्ट ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा
सज्जन कुमार (Sajjan Kumar) ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कुमार ने कोर्ट से सरेंडर की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्टने उनका यह अनुरोध खारिज कर दिया था.
4 - नौकरी पेशे वालों को नए साल का तोहफा, PF खाताधारकों को मिल सकता है यह फायदेमंद विकल्प
ईपीएफओ नये साल में अपने अंशधारकों को अपने फंड से शेयर बाजार में किए जाने वाले निवेश को बढ़ाने या घटाने का विकल्प दे सकता है.
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने बिग बॉस-12 जीत ने जीत लिया है, जबकि श्रीसंत (Sreesanth) दूसरे नंबर पर रहे. दीपिका और श्रीसंत के बीच कांटे का मुकाबला था लेकिन अंत में बाजी दीपिका कक्कड़ ने ही मारी.
VIDEO: लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक़ बिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं