सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने वाला संविधान का 124वां संशोधन विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने संविधान (124 वां संशोधन) विधेयक, 2019 पेश किया. सीबीआई में रिश्वत कांड के बाद CBI चीफ आलोक वर्मा को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. वहीं, भाजपा (BJP) नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) के बेटे की ओर से मंदिर के एक समारोह में खाने के पैकेट्स में शराब की बोतलें रखकर बांटने का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश की बात करें तो, पथरिया से बसपा विधायक (BSP MLA) रामबाई ने कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Govt) को अल्टीमेटम दे दिया है. दूसरी तरफ, कपिल शर्मा (के को-स्टार और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने उन खबरों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा है कि 'द कपिल शर्मा' के नए सीजन के लिए उनकी फीस में कटौती की गई है.
1 - आर्थिक आधार पर आरक्षण बिल लोकसभा में पेश : क्या चुनाव-2019 में मिलेगा मोदी सरकार को फायदा
सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने वाला संविधान का 124वां संशोधन विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया.
2 - CBI चीफ आलोक वर्मा को मिली दफ्तर जाने की इजाजत
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आलोक वर्मा अभी कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकते हैं, लेकिन वह अपने दफ्तर जा सकते हैं.
3 - BJP नेता नरेश अग्रवाल के बेटे ने मंदिर के बाहर खाने के पैकेट में बांटी शराब की बोतलें
BJP नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) के बेटे की ओर से मंदिर के एक समारोह में खाने के पैकेट्स में शराब की बोतलें रखकर बांटने का मामला सामने आया है.
बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि कांग्रेस ने उनसे मंत्री बनाने का वादा किया है, वह 20 जनवरी तक इंतजार करेंगी
5 - . कपिल शर्मा की फीस में सलमान खान ने की कटौती? कृष्णा अभिषेक ने बताया सच
कपिल शर्मा (के को-स्टार और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने उन खबरों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा है कि 'द कपिल शर्मा' के नए सीजन के लिए उनकी फीस में कटौती की गई है.
VIDEO: सुप्रीम कोर्ट ने CBI चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया निरस्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं