विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

अगर आप कल खबरें नहीं देख-पढ़ पाएं हैं तो जानिए पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें...

अगर आप कल खबरें नहीं देख-पढ़ पाएं हैं तो जानिए पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें...
नई दिल्‍ली: अगर आप किन्‍हीं कारणों से मंगलवार की खबरों से रूबरू नहीं हो पाएं हों तो यहां जानिए पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें...

INDvsWI 2टेस्‍ट-4दिन : बारिश के बीच वेस्‍टइंडीज की दूसरी पारी लड़खड़ाई, 4 विकेट पर 48 रन
किंगस्टन (जमैका): मोहम्मद शमी के लगातार दो ओवरों में दो विकेट की बदौलत भारत ने बारिश की आंख-मिचौली के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के चार विकेट 48 रन पर गिराकर मैच पर शिकंजा कस लिया। बारिश के चलते लंच के बाद मैच नहीं हो सका।

बुखार के कारण वाराणसी दौरा पूरा न कर पाने पर सोनिया गांधी ने जताया अफसोस, कहा- दोबारा आऊंगी
वाराणसी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को तेज बुखार हो जाने के कारण वाराणसी में उनके रोड शो को रोक दिया गया. देर रात को वह वाराणसी से चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली लौट आईं. सोनिया गांधी के दिल्ली हवाई अड्डा पर पहुंचने पर वहां उनकी पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अन्य लोग मौजूद थे.

बुलंदशहर गैंगरेप : यूपी के मंत्री आजम खान की अपमानजनक टिप्‍पणी से सियासत में उबाल
लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तरप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले बुलंदशहर के नजदीक हाईवे पर एक महिला और उसकी बेटी के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने अब जबर्दस्त सियासी रंग ले लिया है.

एचआरडी और पीएमओ के बीच तकरार की वजह रहा IIM बिल पर जल्दी ही कैबिनेट करेगी चर्चा
नई दिल्ली: प्रस्तावित आईआईएम विधेयक को जल्दी ही कैबिनेट के सामने लाया जाएगा. इस विधेयक के प्रावधानों को लेकर बीते महीनों में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बीच तकरार देखी गई थी.

बुलंदशहर के बाद अब बरेली में शिक्षिका के साथ गैंगरेप, वीडियो भी बनाया
बरेली: बुलंदशहर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के कुछ दिन बाद ही एक शिक्षिका को मंगलवार को दिनदहाड़े कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को जोड़ने वाले राजकीय राजमार्ग से सटे एक खेत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

अब पश्चिम बंगाल का नाम बदलने का प्रस्ताव, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य का नाम फिर से बंगाल रखने का प्रस्ताव दिया है. राज्य के संसदीय कार्य मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह जानकारी दी.चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, 'राज्य के लोगों, इसकी विरासत व संस्कृति तथा राष्ट्रीय स्तर पर इसके हितों के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिए हमने पश्चिम बंगाल का नाम फिर से अंग्रेजी में 'बंगाल' तथा बंगाली में 'बंग' या बांग्ला रखने का प्रस्ताव किया है.'

राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य हैं डोनाल्‍ड ट्रंप, नियमों का पालन नहीं करते : ओबामा
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं’ हैं क्योंकि वह नियमों और कानूनों का पालन नहीं करते.

बुलंदशहर गैंगरेप पीड़ितों की दर्द भरी दास्तां : खून से लथपथ थी बेटी, डॉक्टर ने कहा झूठ बोल रहे हो
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार की रात हाईवे के पास कार से खींचकर गैंगरेप की शिकार हुई महिला और उसकी 14 वर्षीय बेटी का बुरा ख्वाब पुलिस और डॉक्टरों के आने के बाद भी खत्म नहीं हुआ.

सार्वजनिक तेल कंपनियों के विलय पर विचार नहीं कर रहा पेट्रोलियम मंत्रालय : प्रधान
नई दिल्‍ली: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि उनका मंत्रालय ओएनजीसी, आईओसी व गेल जैसी 13 सार्वजनिक तेल कंपनियों के आपस में विलय के किसी प्रस्ताव पर फिलहाल विचार नहीं कर रहा है. प्रधान ने यहां कहा, ‘मंत्रालय विलय के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहा है. यह विचार एक सार्वजनिक कंपनी के निदेशक ने रखा था और अन्य सभी विचारों की तरह इस पर बहस होगी, हम इस पर बहस कर रहे हैं.’

RTI से खुलासा : गंगा की सफाई पर 2958 करोड़ रुपये साफ, लेकिन नतीजा सिफर
लखनऊ: गंगा के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावनात्मक जुड़ाव पर विपक्ष पहले से ही हमला कर रहा है. अब आंकड़े भी बता रहे हैं कि बीजेपी के पिछले दो वर्षों के शासनकाल में गंगा की सफाई के लिए आवंटित 3,703 करोड़ रुपये में से 2,958 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन इस पतित पावनी नदी की दशा जस की तस बनी हुई है.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टॉप न्‍यूज, टॉप 10 न्‍यूज, Top News, Top 10 News, Top 10 News Of 24 Hours