ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले (Greta Thunberg Toolkit Case) में गिरफ्तार क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी पर बवाल बढ़ता जा रहा है. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि अदालत ने दिशा रवि की गिरफ्तारी को सही माना है, इसलिए रिमांड दिया गया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि हमने 26 जनवरी की हिंसा को लेकर केस दर्ज किये. टूलकिट मामले में भी केस दर्ज किया गया है. टूलकिट मामले की जांच चल रही है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच में आगे काफी कुछ सामने आएगा. दिशा की गिरफ्तारी नियम और कानून के तहत हुई है. उन्होंने कहा कि कोई 22 साल का हो या 50 साल का हो, कानून सबके लिए बराबर है. हमारी गिरफ्तारी को सही मानते हुए कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड दी है.
बता दें कि शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिशा रवि को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था. टूलकिट केस में यह पहली गिरफ्तारी है. बाद में उन्हें दिल्ली लाकर अदालत में पेश किया गया है. जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. दिशा रवि की गिरफ्तारी और उनकी पेशी के दौरान कानूनी प्रक्रियाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
दिशा रवि पर आरोप है कि वह टूलकिट गूगल डॉक को एडिट करने वालों और इसे फैलाने की साजिश में शामिल थीं. पुलिस ने आरोप लगाया है कि टूलकिट मामला खालिस्तानी ग्रुप को दुबारा खड़ा करने करने और भारत सरकार के खिलाफ एक बड़ी साजिश है. दिशा रवि पर आरोप लगाया है कि उन्होंने टूलकिट को एडिट किया है. पुलिस का कहना है कि इस साजिश में हजारों और लोग शामिल हैं. ये खालिस्तानी आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू से प्रभावित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं