कोलकाता मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी टोकन व्यवस्था 

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल सितंबर में जब सेवा फिर से शुरू की गई थी तो मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड को अनिवार्य कर दिया था.

कोलकाता मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी टोकन व्यवस्था 

कई लोगों को टोकन व्यवस्था न होने की वजह से परेशानी हो रही थी

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) ने यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था (Token System) को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. कोविड-19 महामारी (Covid 19) के कारण इसे पिछले साल बंद कर दिया गया था. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल सितंबर में जब सेवा फिर से शुरू की गई थी तो मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड को अनिवार्य कर दिया था.

मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले इंदौर में Metro दौड़ाने की कवायद में जुटी सरकार

अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर से उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम लाइनों पर टोकन व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि टोकन स्टेशन पर स्थित सभी काउंटर से मिल सकेंगे. अधिकारी ने कहा कि टिकट काउंटर के अलावा, टोकन को स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीन से भी खरीदा जा सकता है.

मेट्रो में खड़े होकर कर सकेंगे यात्रा, सार्वजनिक बसें बढ़ीं- दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए हुए ये बदलाव

बता दें कि मेट्रो में कभी-कभार यात्रा करने वाले कई लोगों को टोकन व्यवस्था न होने की वजह से परेशानी हो रही थी, क्योंकि उन्हें स्मार्ट कार्ड खरीदना पड़ता था. इस वजह से वे मेट्रो में सफर करने से परहेज़ कर रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन, CM योगी ने दिखाई हरी झंडी



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)