Today's Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान करीब 38 डिग्री पर बना रहेगा.
वहीं, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 69 प्रतिशत दर्ज की गई. गौरतलब है कि दिल्ली में बृहस्तपतिवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 26.2 और 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
बीते दिन दिल्ली में हुई थी बारिश
बता दें कि बीते दिन दिल्ली में दोपहर 3 बजे के बाद से काले बादल छाए रहे और आंधी के बाद कई जगहों पर तेज़ बारिश हुई, तो कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली. दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में ओले पड़े. हरियाणा के गुरुग्राम और फर्रूखनगर में भी ओले पड़े थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं