अदिति आर्या (तस्वीर : aditiarya@facebook)
सान्या, चीन:
चीन में चल रहे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत की ओर से अदिति आर्या ने हिस्सा लिया है। आज इस प्रतिस्पर्धा का अंतिम चरण है और दिल्ली से सटे गुड़गांव में रहने वाली अदिति पर पूरे भारत की नज़र रहने वाली है। इसी साल मार्च के महीने में अदिति को मिस इंडिया 2015 चुना गया और अब उन पर विश्व पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी है।
22 साल की अदिति का मुकाबला मिस वर्ल्ड के 65वें विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में दुनिया भर से आई 108 प्रतिभागियों से है और कुछ समय पहले मीडिया से बातचीत में अदिति ने कहा था कि वह नर्वस नहीं है क्योंकि उनके लिए यह एक बेहद 'सम्मानजनक' पल है।
बॉलीवुड को ना नहीं
अदिति की मानें तो उनकी मां ने मिस इंडिया में भाग लेने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया था और पूर्व विजेताओं की तरह वह भी मानती हैं कि ब्यूटी टाइटल जीतने के बाद वह कई तरीकों से समाज कल्याण में योगदान दे सकती हैं। अदिति के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वह बतौर रिसर्च एनालिस्ट काम कर चुकी हैं और फिलहाल वह बाल विकास के क्षेत्र में काम करते रहना चाहती हैं।
जहां तक बॉलीवुड में काम करने की बात है तो अभी तक तो उन्होंने फिल्मों के बारे में सोचा नहीं है लेकिन उनका पूरा ध्यान भारत का प्रतिनिधित्व करने में ही रहेगा। साथ ही अदिति ने यह भी माना की विश्व सुंदरी या मिस इंडिया बनने के बाद फिल्मों के ऑफर आना स्वाभाविक है और वह उन प्रस्तावों को टालने के बारे में नहीं सोच रही हैं।
22 साल की अदिति का मुकाबला मिस वर्ल्ड के 65वें विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में दुनिया भर से आई 108 प्रतिभागियों से है और कुछ समय पहले मीडिया से बातचीत में अदिति ने कहा था कि वह नर्वस नहीं है क्योंकि उनके लिए यह एक बेहद 'सम्मानजनक' पल है।
बॉलीवुड को ना नहीं
अदिति की मानें तो उनकी मां ने मिस इंडिया में भाग लेने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया था और पूर्व विजेताओं की तरह वह भी मानती हैं कि ब्यूटी टाइटल जीतने के बाद वह कई तरीकों से समाज कल्याण में योगदान दे सकती हैं। अदिति के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वह बतौर रिसर्च एनालिस्ट काम कर चुकी हैं और फिलहाल वह बाल विकास के क्षेत्र में काम करते रहना चाहती हैं।
जहां तक बॉलीवुड में काम करने की बात है तो अभी तक तो उन्होंने फिल्मों के बारे में सोचा नहीं है लेकिन उनका पूरा ध्यान भारत का प्रतिनिधित्व करने में ही रहेगा। साथ ही अदिति ने यह भी माना की विश्व सुंदरी या मिस इंडिया बनने के बाद फिल्मों के ऑफर आना स्वाभाविक है और वह उन प्रस्तावों को टालने के बारे में नहीं सोच रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिस वर्ल्ड 2015, अदिति आर्या, मिस इंडिया 2015, चीन में मिस वर्ल्ड, बॉलीवुड, Miss World 2015, Aditi Arya, Miss India 2015, Miss World In China, Bollywood