विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2021

कोरोना के बिगड़ते हालात पर काबू के लिए केरल में स्मार्ट स्ट्रेटेजिक लॉकडाउन ज़रूरी : स्वास्थ्य मंत्रालय सूत्र

सूत्रों ने बताया कि केंद्र की तरफ से समय समय पर दिए गए सुझावों पर ठीक से अमल नहीं किया गया. प्रबंधन (मैनेजमेंट) में कमी के चलते इतने लंबे वक्त से ट्रांसमिशन फैल रहा है. केरल में वीकली पॉजिटिविटी रेट 14-19% के बीच है. अब केरल का असर पड़ोसी राज्यों में भी दिखने शुरू हो गए हैं.

कोरोना के बिगड़ते हालात पर काबू के लिए केरल में स्मार्ट स्ट्रेटेजिक लॉकडाउन ज़रूरी : स्वास्थ्य मंत्रालय सूत्र
मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि केरल में 85% मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं पर उनकी सही से रोज़ाना मॉनिटरिंग नहीं हो रही है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के सूत्रों ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए केरल (Kerala) में Smart strategic lockdown ज़रूरी हो गया है. इस तरह का लॉकडाउन पूरे ज़िले स्तर पर नहीं बल्कि मोहल्ले और कस्बों के आधार पर किया जाता है, जहां ज़्यादा लोग पॉजिटिव मिल रहे होते हैं.

मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि केरल में 85% मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं पर उनकी सही से रोज़ाना मॉनिटरिंग नहीं हो रही है. इस वजह से मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि वो घूम रहे हैं और संक्रमण उससे फैल रहा है. सूत्रों ने बताया कि काफी पहले से केंद्र "लिमिटेड लॉकडाउन" की बात केरल को कहता रहा है लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 35.6 प्रतिशत बढ़ोतरी

बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाल में लिए गए केंद्रीय गृह सचिव की बैठक में भी जहां ज़रूरी हो, वहां लॉकडाउन की बात कही गई थी. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र ने गतिविधियों को कम करने की सुझाव दिया है. जिन जिलों में ज्यादा ट्रांसमिशन बढ़ रहा है वहां कड़े कदम उठाने की भी सलाह दी गई है. मंत्रालय ने कंटेनमेंट ज़ोन को और बेहतर करने की ज़रूरत बताई है.

केरल में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच अगले सप्ताह से नाइट कर्फ्यू का ऐलान

सूत्रों ने बताया कि केंद्र की तरफ से समय समय पर दिए गए सुझावों पर ठीक से अमल नहीं किया गया. प्रबंधन (मैनेजमेंट) में कमी के चलते इतने लंबे वक्त से ट्रांसमिशन फैल रहा है. केरल में वीकली पॉजिटिविटी रेट 14-19% के बीच है. अब केरल का असर पड़ोसी राज्यों में भी दिखने शुरू हो गए हैं.

वीडियो- डेल्टा प्लस वेरिएंट का आतंक है लेकिन खतरा नहीं, कोविड फ्री हुआ महाराष्ट्र का जलगांव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com