विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2012

कुडनकुलम न्यूक्लियर प्लांट पर जयललिता की बैठक

चेन्नई: तमिलनाडु की कैबिनेट कुडनकुलम न्यूक्लियर प्लांट को लेकर जारी संकट पर सोमवार को चर्चा कर सकती है। मुख्यमंत्री जयललिता ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

पिछले साल जयललिता सरकार ने एक प्रस्ताव पास करके कुडनकुलम प्लांट का काम तब तक रोकने को कहा था जब कि लोगों का डर खत्म नहीं हो जाता। आज की बैठक ऐसे समय हो रही है जब तमिलनाडु बिजली संकट से गुज़र रहा है और केन्द्र विरोध प्रदशर्नों के पीछे विदेशी हाथ बता रहा है।

कुडनकुलम प्लांट को लेकर विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है। हालांकि केन्द्र सरकार की बवनाई एक्सपर्ट कमेटी ने प्लांट को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए लोगों के डर को बेवजह करार दिया है। राज्य सरकार की कमेटी भी अपनी रिपोर्ट दे चुकी है।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने विदेशी एनजीओ से पैसे मिलने के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि यह आंदोलन जनता की मदद से चल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
TN Cabinet, Meet On Kudankulam Project, तमिलनाडु, कुडनकुलम परमाणु परियोजना, जयललिता कैबिनेट