तृणमूल कांग्रेस के सांसद शुभेंदु शेखर रॉय ने राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा में बोलते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसका रवैया पश्चिम बंगाल के प्रति सौतेला है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कभी भी किसी सरकार का किसी राज्य के प्रति ऐसा निर्दयी व्यवहार नहीं रहा है, जैसा मोदी सरकार का बंगाल के प्रति है.
उन्होंने पश्चिम बंगाल को बजट में मिले फंड पर बहस करते हुए कहा, 'भारत सरकार का रवैया पश्चिम बंगाल के खिलाफ सौतेला है. इस साल के बजट में यह बात साफ तौर पर दिखाई देती है. इस साल के बजट में पश्चिम बंगाल को 10 हजार करोड़ कम फंड दिए गए हैं. पिछले साल जो साइक्लोन आया था उसमें 10,2000 करोड़ का नुकसान पश्चिम बंगाल को हुआ लेकिन भारत सरकार ने अंतरिम राहत के तौर पर सिर्फ हजार करोड़ रुपए दिए. आजादी के बाद किसी केंद्र सरकार ने एक राज्य के प्रति इतनी निर्दयता नहीं दिखाई है.'
शुभेंदु शेखर रॉय ने हाईवेज़ के लिए बजट में किए गए आवंटन को लेकर कहा कि सरकार ने राज्य को लॉलीपॉप ऑफर किया है. उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने बजट पर 25,000 करोड़ रुपए 675 किलोमीटर हाईवे बनाने के लिए आवंटित किया है सरकार लॉलीपॉप ऑफर कर रही है क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं.'
यह भी पढ़ें : वादा है कि चुनाव खत्म होते-होते ममता दीदी भी 'जय श्री राम' बोलने लगेंगी : अमित शाह
उन्होंने कहा, 'आज पश्चिम बंगाल का 85700 करोड़ रूपया भारत सरकार के पास बकाया है. जीएसटी, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे खर्च के लिए लेकिन इसके बारे में बजट में एक शब्द भी नहीं कहा गया है.'
बता दें कि इस साल अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां बीजेपी और ममता बनर्जी में पिछले कई महीनों से लगातार संघर्ष बढ़ता दिख रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं