विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2019

TMC नेता ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष पर किया पटलवार, कहा- जंगल से आये हैं नड्डा इसलिए उन्हें...

तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा पर उनके इस आरोप पर पलटवार किया कि बंगाल में जंगलराज है.

TMC नेता ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष पर किया पटलवार, कहा- जंगल से आये हैं नड्डा इसलिए उन्हें...
फरहाद हकीम ने हैरानी जताई कि नड्डा को केंद्र में 'जंगलराज' क्यों नहीं दिखता
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जेपी नड्डा के बयान पर भड़के टीएमसी के वरिष्ठ नेता
पूछा- केंद्र में क्यों नहीं दिखा जंगलराज
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने ममता सरकार पर उठाए थे सवाल
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा पर उनके इस आरोप पर पलटवार किया कि बंगाल में जंगलराज है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य में विकास नहीं देख सकते क्योंकि वह स्वयं जंगल से आये हैं. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फरहाद हकीम ने हैरानी जताई कि नड्डा को केंद्र में 'जंगलराज' क्यों नहीं दिखा क्योंकि बीजेपी की दोषपूर्ण नीतियों के चलते अर्थव्यवस्था कमजोर हुई और पूरे देश में नौकरियां गईं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी नीत सरकार में मंत्री हकीम ने कहा, 'वह (नड्डा) स्वयं जंगल से आये हैं और इसीलिए उन्हें सभी जगह जंगलराज दिखता है, बंगाल राज्य में भी जिसने विकास कार्यों के मामले में एक रिकार्ड बनाया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.' 

...तो ममता बनर्जी का भी चिदंबरम जैसा ही हश्र होगा, BJP विधायक के बयान के क्या हैं मायने?

हकीम की टिप्पणी नड्डा द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना किए जाने के बाद आई है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा था कि राज्य में कथित जंगलराज और कथित 'आतंक के राज' के लिए ममता जिम्मेदार हैं. हकीम ने सवाल किया, 'जब पूरे देश में नौकरियां जा रही हैं, अर्थव्यवस्था में गिरावट है, धर्म, जाति को लेकर 'लिंचिंग' की घटनाएं हो रही हैं, क्या उन्हें (नड्डा) कुशासन या जंगलराज नहीं दिखता.' 

ममता बनर्जी ने NRC के मुद्दे पर BJP को चेताया, कहा- 'आग से नहीं खेलें', तो आया यह Reaction

नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ सालों में राजनीतिक हिंसा में जान गंवाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं का 'सामूहिक तर्पण' भी किया. 'तर्पण' पितृ पक्ष में की जाने वाली एक ऐसी रस्म है जिसमें पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए उन्हें जल अर्पित किया जाता है. नड्डा ने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार का वक्त खत्म हो गया है क्योंकि बनर्जी में 'दूरदृष्टि और दिशा' की कमी है और उनकी रुचि केवल 'राज्य के आतंक' के जरिये विपक्षी दलों को भयभीत करने में है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा था, 'दीवार पर लिखी इबारत साफ है. उनकी सरकार का समय समाप्त हो गया है. यह केवल समय की बात है कि बीजेपी बंगाल में सत्ता में आएगी. 

Video: दुर्गा पूजा का आयोजन बना राजनीति का अखाड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: