तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेता और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhisekh Banerjee) की सोमवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला यात्रा के दौरान MBB एयरपोर्ट के 'अराइवल गेट' के ठीक बाहर संदिग्ध बैग मिला. एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात करते हुए टीएमसी नेता ने इस मामले में बीजेपी के नेतृत्व वाली त्रिपुरा की बिप्लव कुमार देब सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'यहां पर जंगल राज चल रहा है. केवल विपक्ष ही नहीं, जर्नलिस्ट को भी टारगेट किया जा रहा है, उन पर हमला किया जा रहा है. मेरी पिछली यात्रा के दौरान वकीलों पर कोर्ट में हमला किया गया था. घायलों पर अस्पताल के अंदर हमला किया गया. पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है. यह राज्य में कानून व्यवस्था की 'नई स्थिति' है लेकिन इस तरीके से वे तृणमूल कांग्रेस को नहीं रोक पाएंगे. ' उन्होंने कहा, 'मैं त्रिपुरा के सीएम से आग्रह करता हूं कि यदि उन्हें मुझसे कोई नाराजगी है तो इसे मेरे खिलाफ दिखाएं. आप इस तरह अगरतला के लोगों को टारगेट क्यों कर रहे हैं? '
'अमित शाह! खेला होबे' : गृहमंत्री से मुलाकात का वक्त नहीं मिलने पर TMC सांसदों की नारेबाजी
उन्होंने कहा, 'सयोनी (Syaaoni)को केवल नारा 'खेला होबे' लगाने के लिए क्यों अरेस्ट किया गया? यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल में अपने प्रचार के दौरान 'खेला होबे' का नारा दिया था. इस तरह से यदि सयोनी को यह कहने पर अरेस्ट किया जाता है तो मोदी को इसके लिए गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाना चाहिए. 'बनर्जी ने कहा, 'अगस्त में यहां पहली बार आने के बाद से हमने देखा है कि जो लोग पुलिस के सामने हमारे समर्थकों पर हमला कर रहे हैं, वे खुले में घूम रहे हैं. 50 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं लेकिन गिरफ्तारी को तो भूल जाइए,पुलिस ने एक भी शख्स को समन भी नहीं किया. '
त्रिपुरा चुनावों में हिंसा को लेकर TMC की अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार
एयरपोर्ट से होटल रवाना होने से पहले अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से त्रिपुरा सरकार और पुलिस को तृणमूल को सुरक्षा उपलध कराए जाने का आदेश दिए जाने के बावजूद तथ्य यह है कि महिला प्रत्याशियों को भी लगातार बीजेपी के गुंडों के हमले का शिकार होना पड़ रहा है और पुलिस केवल दर्शक बनी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस को रैली तक नहीं करने दी जा रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं