तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने त्रिपुरा में अपनी नेताओं पर हुए 'हमले' और 'झूठे केसों में गिरफ्तारी' को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा है. टीएमसी राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि हम लोग आपके मुलाकात के लिए इंतजार कर रहे हैं. बता दें, त्रिपुरा में रविवार को टीएमसी नेता सायानी घोष को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है. टीएमसी की पश्चिम बंगाल इकाई की युवा शाखा की सचिव सायानी घोष को पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी के दौरे से 24 घंटे पहले हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया गया.
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्वी अगरतला महिला पुलिस थाने के बाहर उनके कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा समर्थकों ने धक्का-मुक्की की. हालांकि, भाजपा ने आरोप को खारिज किया है.
डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'गृहमंत्री जी, त्रिपुरा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर क्रूर हमले किए जा रहे हैं और यहां तक कि पत्रकारों के साथ भी मारपीट हुई है. झूठे आरोपों में गिरफ्तारी की जा रही है. तृणमूल कांग्रेस के 16 सांसद दिल्ली पहुंच चुके हैं. कृपया हमें मुलाकात के लिए आज सुबह का समय दें. हम इंतजार कर रहे हैं.'
इससे पहले एक ट्वीट में डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा था, ‘त्रिपुरा में गुजरात मॉडल. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस इस तरह की फासीवादी क्रूरता को कभी स्वीकार नहीं करेगी. तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिल्ली रवाना.'
Gujarat model in Tripura. @AITCofficial will never accept such fascist brutality.
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) November 21, 2021
Trinamool MPs headed to Delhi. Now.
Eyeball to eyeball.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं