नई दिल्ली:
केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा पार्टी नेताओं को श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोकने के लिए उठाए गए कदम को अपराध करार देते हुए भाजपा ने कहा कि राज्य प्रशासन के असंवैधानिक और अवैध कदम के खिलाफ वह अदालत जा सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के भाजपा के अभियान से निबटने के लिए जम्मू-कश्मीर में जो हुआ, वह समर्थन करने योग्य नहीं है। यह अवैध और अपराध है। मैं समझता हूं कि इनमें से कुछ मुद्दों पर हमें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर जम्मू-कश्मीर जा रही विशेष ट्रेनों को रद्द किया गया या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया, वैसा आपातकाल के दौरान भी नहीं हुआ। आडवाणी पार्टी की युवा इकाई द्वारा आयोजित एकता यात्रा में भाग लेने वाले पार्टी नेताओं को सम्मानित करने के लिए जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। भाग लेने वाले नेताओं में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और अनंत कुमार थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
झंडा, भाजपा, अदालत