विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

पुलवामा के त्राल में मुठभेड़, हिजबुल के तीन आतंकी मारे गए

पुलवामा के त्राल में मुठभेड़, हिजबुल के तीन आतंकी मारे गए
प्रतीकात्मक फोटो
जम्मू: दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के तराल इलाके में रातभर चली एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी से जुड़ी सूचना मिलने के बाद कल रात तराल के ददसारा इलाके की घेराबंदी करके खोजी अभियान चलाया था। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद हुई गोलीबारी में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन स्थानीय आतंकी मारे गए।

अधिकारी ने कहा कि मृत आतंकियों की पहचान आशिक हुसैन भट्ट, मोहम्मद इसाक पैरे और आसिफ अहमद मीर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि भट्ट पिछले साल उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर बोले गए हमले में संलिप्त आतंकियों को शरण उपलब्ध करवाने में शामिल था।

अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी वाली जगह से तीन एके राइफलें बरामद हुई हैं और वहां पर आतंकियों की खोज एवं सफाए का अभियान जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, हिजबुल मुजाहिदीन, आतंकी ढेर, Jammu-Kashmir, Hizbul Mujahideen