विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

जम्मू : पुंछ में सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया

जम्मू : पुंछ में सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू: जम्मू के पुंछ इलाके में सेना और आतंकियों में मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की ख़बर है। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी भी इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना को इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

वहीं, कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने कल रात दो लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया। घायलों में एक पुलिस अधिकारी से आतंकवादी बनने के बाद आत्मसमर्पण करने वाले एक व्यक्ति का रिश्तेदार है।

एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि कल रात को करीब 10 बजे पुलवामा जिले के करीमाबाद में आतंकवादियों ने शब्बीर अहमद पंडित और मंजूर अहमद को गोली मार दी। शब्बीर अहमद पंडित आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी तारिक अहमद पंडित का रिश्तेदार है। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू, पुंछ, पुंछ में आतंकी ढेर, Jammu, Poonch