विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2015

महाराष्ट्र में 55 छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोप में तीन टीचर गिरफ्तार

अकोला (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के अकोला में एक सरकारी स्कूल के तीन शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों पर 55 से ज्यादा बच्चियों के साथ छेड़खानी का आरोप है। शिकायत दर्ज होने के बाद तीनों शिक्षक फरार हो गए थे। मुंबई से सटे पालघर ज़िले के दहाणू में भी पुलिस ने एक शिक्षक को छोटी बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अकोला में केंद्र सरकार के स्कूल में पढ़ने वाली 13 से 17 साल उम्र की लड़कियों ने अपने दो टीचरों पर छेड़खानी और भद्दी बातें करने जैसे आरोप लगाएं हैं। आरोप लगने के बाद दोनों शिक्षक राजन गजभिये और शैलेश रामटेक फरार हो गए थे, लेकिन अकोला पुलिस की स्पेशल टीम ने आख़िरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ज़िले के एसपी चंद्रकिशोर मीणा ने बताया मामला एक तारीख को दर्ज हुआ था, उसमें दो मुख्य आरोपी को नागपुर से अकोला की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। महिला बाल विकास अधिकारी की रिपोर्ट मिली है, उसमें एक और शिक्षक का नाम आया है, उन्हें भी शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया है।

दूसरा मामला मुंबई से सटे पालघर ज़िले के सरकारी स्कूल का है। लोगों का कहना है कि स्कूल में दो ही शिक्षक हैं, जब महिला शिक्षक नहीं रहती थीं, तब आरोपी बच्चियों को बहला फुसला कर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। एक बच्ची ने जब अपने मां-बाप से इस बात की शिकायत की, तब गांववालों ने पहले आरोपी की पिटाई की बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस अधिकारी राजेश माने ने कहा कि डहाणू पुलिस स्टेशन में आईपीसी और पोक्सो (POCSO) एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र के आवासीय स्कूलों में पिछले सालों में कई ऐसे मामले आए हैं, जहां लड़कियों ने शिक्षकों के खिलाफ अश्लील हरकत और शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई है, ज़रूरत अब ना सिर्फ मामला दर्ज कराने की है, बल्कि दोषियों को सज़ा दिलवाने के साथ सबको सजग होने की भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अकोला, स्कूल में छेड़छाड़, छात्राओं से छेड़छाड़, टीचर गिरफ्तार, Akola, Teachers Arrested, School Girls Molested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com