
दिल्ली (Delhi Police) के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ में तैनात 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. तीनों पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है. दरअसल 14 जनवरी को सेंट्रल दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन आरोप के मुताबिक, एक आरोपी को पैसे लेकर छोड़ दिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप यह भी है कि पुलिस ने जब आरोपी को दिल्ली के एक इलाके से ड्रग्स तस्करी के आरोप में पकड़ा तो उनके पास से ड्रग्स बरामद हुई लेकिन उसमें से कुछ ड्रग्स को गायब कर दिया गया. बाकी बची ड्रग्स की बरामदगी दिखाई गई.
हत्या का आरोपी सात साल से भेष बदलकर रह रहा था, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब इस बात की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो शुरुआती जांच में एक सब-इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. अब इस मामले में और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. इसकी जांच जिला पुलिस अधिकारी को दी गई है.
VIDEO: सुरक्षागार्डों को नहीं लगी भनक, पीपीई किट पहनकर आया चोर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं