मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. ( फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के औंधी थाना इलाके में रविवार की दोपहर 2 बजे शुरू हुई नक्सली-पुलिस मुठभेड़ अपराह्न् 3.30 बजे खत्म हो गई. मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. डीजी (नक्सल ऑपरेशन) डी.एम. अवस्थी ने बताया कि सुबह इंटेलिजेंस की सूचना मिली थी कि राजनांदगांव के औंधी इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है. सूचना पर पुलिस बल उनकी खोज में रवाना हुआ. दोपहर दो बजे पुलिस बल का नक्सलियों से सामना हुआ. मुठभेड़ लगभग ढाई घंटे हुई.
अवस्थी ने कहा, "हमारी टीम ने अच्छा काम किया और तीन नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली की पहचान सबीना के रूप में हुई. नक्सल कमांडर सबीना राजनांदगांव में कई नक्सली घटनाओं में शामिल भी थी. नक्सलियों के पास से 1 एसएलआर, 1 इंसास और 1 राइफल के अलावा अन्य सामान बरामद हुए हैं.' अवस्थी ने कहा कि मुठभेड़ में पुलिस के सभी जवान सुरक्षित रहे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अवस्थी ने कहा, "हमारी टीम ने अच्छा काम किया और तीन नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली की पहचान सबीना के रूप में हुई. नक्सल कमांडर सबीना राजनांदगांव में कई नक्सली घटनाओं में शामिल भी थी. नक्सलियों के पास से 1 एसएलआर, 1 इंसास और 1 राइफल के अलावा अन्य सामान बरामद हुए हैं.' अवस्थी ने कहा कि मुठभेड़ में पुलिस के सभी जवान सुरक्षित रहे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं