विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़ में बीएसएफ के तीन जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़ में बीएसएफ के तीन जवान शहीद, एक आतंकी ढेर
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर / नई दिल्ली: कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास माचिल सेक्टर में सोमवार को एक अभियान के दौरान बीएसएफ के एक अधिकारी सहित इसके तीन जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी भी मारा गया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माचिल सेक्टर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में अभियान शुरू किया था.

अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए, जबकि सुरक्षा बल के पांच अन्य कर्मी घायल हो गए. घायल कर्मियों में बीएसएफ के तीन जवान और दो सैनिक शामिल थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के एक घायल जवान ने बाद में दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि शहीद बीएसएफ जवानों की पहचान सब इंस्पेक्टर मोहिंदर यादव, हेड कांस्टेबल सी पी सिंह और कांस्टेबल बाबू शान के तौर पर हुई है. आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को घेराबंदी कर दी गई है. सेना ने भी इलाके को चारों ओर से घेरकर आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

सुरक्षाबलों के मुताबिक 15 अगस्त को देखते हुए सीमा पार से गड़बड़ी और तबाही मचाने के लिए आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं। इस बीच कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने लश्कर, जैश और हिजबुल के आतंकियों की बातचीत को इंटरसेप्ट किया है. इसमें आतंकियों को कोड के जरिये बात करते सुना गया है. इससे पता चला है कि कश्मीर में आतंकी बड़े हमले की योजना बना रहे हैं. बातचीत में तल्हा सईद का नाम भी सामने आया है. तल्हा सईद, 26/11 हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बेटा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू एवं कश्मीर, माछिल सेक्टर, आतंकियों से मुठभेड़, सेना-आतंकी मुठभेड़, Jammu And Kashmir, Machhil Sector, Encounter With Terrorists, Army-terrorists Encounter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com