विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

जम्मू कश्मीर : पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, 3 नागरिकों की मौत, 22 घायल

जम्मू कश्मीर : पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, 3 नागरिकों की मौत, 22 घायल
जम्मू: पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की है। देर रात जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा और अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई, जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान की ओर से लंबी दूरी तक मार करने वाले मोर्टार और छोटे हथियारों से भारतीय सीमा में गोलाबारी की गई।

पाक रेंजर्स ने बीएसएफ़ की पोस्टों को भी निशाना बनाया। भारत की ओर से भी पाकिस्तानी फायरिंग का जवाब दिया जा रहा है।

मंगलवार को नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक फौजी अफसर शहीद हो गए थे। बताया जाता है कि इस जूनियर कमीशन अधिकारी के बंकर से बाहर आने के दौरान एलओसी पर तैनात एक पाकिस्‍तानी सैनिक ने गोली चला दी।

स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त के दिन सीमा पार से हुई भारी गोलीबारी में एक नाबालिग समेत पांच नागरिकों की मौत हो गई थी। अगस्त में पाकिस्तान ने 51 बार और इस पूरे साल के दौरान 245 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, पाकिस्तानी फायरिंग, सीज़फ़ायर, Jammu Kashmir, Pakistan Firing