
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जिन लोगों ने गरीबों और मध्यम वर्ग को लूटा है, उन्हें वह राशि लौटानी होगी, जो उन्होंने लूटा है.' उनकी यह टिप्पणी ऐसे दिन आई है, जब कारोबारी विजय माल्या को कर्ज नहीं लौटाने के आरोप में लंदन में गिरफ्तार किया गया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'निश्चित रूप से, भारत में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है. जिन लोगों ने गरीबों और मध्यम वर्गों को लूटा है, उन्हें वह रकम लौटानी होगी, जो उन्होंने लूटा है.' वह एक फॉलोवर के ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने लिखा था कि '...भ्रष्टाचार न सिर्फ मेहनत से अर्जित हमारे पैसे छीन लेता है बल्कि हमारी गरिमा भी ले लेता है.'
माल्या को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया है और उनके प्रत्यर्पण के भारत के अनुरोध पर उन्हें लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट के जवाब में लिखा, 'भारत के किसान देश के गौरव हैं. उनके कठोर श्रम से लाखों लोगों को भोजन मिलता है. हम उनके कल्याण के लिए हरसंभव कार्य कर रहे हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'निश्चित रूप से, भारत में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है. जिन लोगों ने गरीबों और मध्यम वर्गों को लूटा है, उन्हें वह रकम लौटानी होगी, जो उन्होंने लूटा है.' वह एक फॉलोवर के ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने लिखा था कि '...भ्रष्टाचार न सिर्फ मेहनत से अर्जित हमारे पैसे छीन लेता है बल्कि हमारी गरिमा भी ले लेता है.'
माल्या को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया है और उनके प्रत्यर्पण के भारत के अनुरोध पर उन्हें लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट के जवाब में लिखा, 'भारत के किसान देश के गौरव हैं. उनके कठोर श्रम से लाखों लोगों को भोजन मिलता है. हम उनके कल्याण के लिए हरसंभव कार्य कर रहे हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं