विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले आज के 'जयचंद' : शिवराज सिंह चौहान

भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले आज के 'जयचंद' : शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की फाइल फोटो
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर विरोधी दलों द्वारा उठाए गए सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अपने प्राणों की बाजी लगा कर भारतीय सेना के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किए. सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले आज के 'जयचंद' हैं.

मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उनके ट्वीट कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने के बाद आए हैं. चौहान ने अपने ट्वीट में इन नेताओं को आज का 'जयचंद' बताया है.
चौहान ने एक ट्वीट में कहा, 'आज के इन जयचंदों से आग्रह करता हूं कि देश की सुरक्षा और सेना की कार्रवाई जैसे मुद्दों को राजनीति से अलग रखें. यह देशहित का मामला है.'

उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'उरी हमले के बाद देश के वीरों ने पीओके में अपनी वीरता का परिचय देते हुए आतंकियों के ठिकानों को नेश्तनाबूत कर दिया.'

मुख्यमंत्री ने सेना के त्याग का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारी सेना के जवान नि:स्वार्थ भाव से देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं. राष्ट्र के इन प्रहरियों पर पूरे देश को गर्व है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, भारतीय सेना, सर्जिकल स्ट्राइक, Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chauhan, Indian Army, Surgical Strike