विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

'इतने गंभीर मामले में सरकार का यह रवैया है?' सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा

'इतने गंभीर मामले में सरकार का यह रवैया है?' सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: सडक पर गाडियां खड़ी करने से होने वाली दुर्घटनाओं के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय पर 25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. अदालत ने कहा कि सरकार मामलों के निपटारे पर देरी के लिए कोर्ट की आलोचना करती है जबकि इस मामले में तीन साल से सरकार ने कोई हलफनामा दाखिल नहीं किया. सरकार के पास तमाम संसाधन हैं लेकिन गंभीर मामलों में सरकार का यह रवैया है.

तीन हफ्ते में जवाब
कोर्ट ने कहा कि केंद्र सुप्रीम कोर्ट में सबसे बडी मुकदमें बाज है और सरकार के इस रवैये से सडकों पर हजारों लोग मर रहे हैं. सरकार तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करें. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में 2013 में जनहित याचिका में कहा गया था कि सड़क किनारे वाहन खड़े होने से दुर्घनाएं हो रही हैं. इसके लिए कोर्ट कोई गाइडलाइन जारी करे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, सड़क दुर्घटनाएं, जुर्माना, परिवहन मंत्रालय, Supreme Court, Road Accidents, Fine, Transport Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com