विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2014

केबीसी में दो भाइयों ने जीते सात करोड़ रुपये

केबीसी में दो भाइयों ने जीते सात करोड़ रुपये
मुंबई:

नरूला बंधु- अचिन और सार्थक रियलिटी गेमशो 'कौन बनेगा करोड़पति' में सात करोड़ रुपये जीतने वाले अबतक के पहले प्रतिभागी बन गए हैं। इस शो की मेजबानी बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन कर रहे हैं।

दिल्ली के रहने वाले ये दोनों भाई चार लाईफलाइन की मदद से 14 प्रश्नों का सही-सही उत्तर देने के बाद विजेता बनकर उभरे। इनमें अचिन मार्केटिंग प्रबंधक हैं, जबकि सार्थक एक छात्र हैं। अचिन पिछले दस साल से इस शो का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कॉन्टेस्ट को पार नहीं कर पाते थे।

अमिताभ बच्चन (71) ने अपने ब्लॉग और ट्विटर पर दोनों की तस्वीरें डालते हुए इसका संकेत दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आज रात बड़ी अस्तव्यस्त दुनिया है और केबीसी को उसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। क्या अनोखे क्षण थे, क्या प्रतिभा थी और क्या अनूठा प्ले था। मुझे यह सब कहने की छूट है। केबीसी की सुंदरता और रोमांच अप्रतिम था। वाह रे अनोखे क्षण।' उसके बाद उन्होंने विजेताओं का फोटो डाला।

इस शो के निर्माता सिद्धार्थ बसु ने कहा कि जैकपॉट की जीत खुशियों का क्षण था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केबीसी, अचिन नरूला, सार्थक नरूला, अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, KBC, Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati, Achin Narula, Sarthak Narula
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com