उद्योगपति से राजनीतिज्ञ बने तेलुगू देशम पार्टी के राज्यसभा सदस्य वाई सत्यनारायणा उर्फ 'सुजना' चौधरी को मोदी सरकार के प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार में राज्यमंत्री के तौर पर शामिल किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सुझाव के आधार पर तेदेपा अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने तेलुगूदेशम पार्टी संसदीय दल के नेता चौधरी का नाम केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के पद के लिए भेजा है।
मुख्यमंत्री के एक प्रमुख सहयोगी ने बताया कि यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद इंगित करते हुए अपने गठबंधन सहयोगी को पत्र लिखा है और कैबिनेट में पद के लिए उम्मीदवार की जानकारी मांगी है।
सहयोगी के अनुसार प्रधानमंत्री ने चौधरी को महज राज्यमंत्री के पद की पेशकश की, जबकि उनकी आकांक्षा कैबिनेट मंत्री पद की थी। चंद्रबाबू को रूठे चौधरी को मनाना पड़ा।
इस बीच, चौधरी ने नायडू से आज सुबह यहां मुलाकात की और केंद्रीय राज्यमंत्री पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा।
नायडू से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे जो भी मंत्रालय दिया जाएगा, मैं अपना फर्ज प्रभावी रूप से निभाऊंगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं